ETV Bharat / city

नकली पुलिसकर्मी कहीं आपको लूट न लें, जानिए क्या हैं आपके अधिकार

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:30 PM IST

अगर रास्ते में आते-जाते आपको भी कोई पुलिसकर्मी रोक ले और आपसे कागजात वगैरह मांगने लगे तो आप उस समय क्या करेंगे. जाहिर है कि कागज दिखाएंगे, लेकिन जो आपको लूटने के मकसद से ही वहां खड़ा है तो आपको वो किसी न किसी तरह लूटकर फरार हो ही जाएगा. जानिए आपके क्या अधिकार हैं. अगर कोई फर्जी पुलिसकर्मी आपको रोकता है तो आपको क्या करना चाहिए. जानने के लिए पढ़िए पूरी स्टोरी.

नकली पुलिसकर्मियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?
नकली पुलिसकर्मियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?

नई दिल्ली : राजधानी में कई जगहों पर नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी एवं लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जाता है. पुलिस के हाव-भाव की जानकारी रखने वाले शख्स ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं. लोग उनसे डर जाते हैं जिसकी वजह से वह वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहते हैं. मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान की मानें तो लोगों को अगर अपने अधिकार की जानकारी हो तो वह ऐसे गैंग से बच सकते हैं. इसके लिए वह लोगों को जागरूक करने की कोशिश भी कर रहे हैं.

मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि हाल ही में उनके क्षेत्र डीबीजी रोड में 75 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले की जांच के दौरान पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे रोका था. हाव भाव से वह पुलिस वाले ही लग रहे थे. इस मामले में उनकी टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपये बरामद कर लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों में यूपी पुलिस का एक मुखबिर शामिल था. पुलिसकर्मियों के साथ रहने के चलते वह उनके अंदाज से वाकिफ था. इसका फायदा उठाकर उसने पुलिसकर्मी बनकर वारदात को अंजाम दिया.

नकली पुलिसकर्मियों से बचने के लिए क्या करना चाहिए ?
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस तरह की वारदातों को ज्यादातर ईरानी गैंग द्वारा अंजाम दिया जाता है. उनके हाव भाव बिल्कुल पुलिस की तरह होते हैं. वह इस बात का फायदा उठाते हैं कि लोगों को उनके अधिकार नहीं मालूम होते हैं. वह लोगों को जांच के बहाने रोकते हैं. तलाशी के दौरान उनके रुपये या कीमती गहने लेकर फरार हो जाते हैं. इस तरह की अधिकांश वारदातों को दिल्ली के प्रमुख बाजारों में अंजाम दिया जाता है क्योंकि वहां पर लाखों रुपये एवं गहने लेकर लोग आते-जाते हैं. वह ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं और फिर उन्हें शिकार बनाते हैं. डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि पुलिस ने ऐसे कई गैंग पकड़े हैं जो नकली पुलिसकर्मी बनकर वारदात करते हैं. लेकिन ऐसी वारदातो से बचने के लिए लोगों को खुद सावधान रहने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बाजार वाले क्षेत्रों में पोस्टर एवं अनाउंसमेंट के जरिए वह लोगों को इस तरह के गैंग के बारे में जानकारी देते हैं. उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना होता है ताकि वह इस तरह के गैंग का शिकार ना बने. इसके अलावा ऐसे वारदात करने वाले गैंग पर भी पुलिस लगातार नजर रखती है.
जानिए क्या रखें सावधानी.
जानिए क्या रखें सावधानी.



क्या बरतनी चाहिए सावधानी ?



*वर्दी में अगर कोई पुलिसकर्मी आपको रोके तो आप उसका नेम प्लेट अवश्य देख लें.

*अगर बिना वर्दी कोई पुलिसकर्मी जांच के लिए रोके तो उससे आई कार्ड मांगकर यह सुनिश्चित करें कि वह पुलिसकर्मी है.


*किसी भी अवस्था में बीच सड़क पर अपने सामान की जांच न करवाएं.

*ऐसे पुलिसकर्मी को पूछताछ के लिए थाने या पुलिस बूथ में चलने को कहें.

*अगर आपको उनके ऊपर शक हो तो तुरंत शोर मचाकर लोगों को एकत्रित करें, इससे पता चल जाएगा कि वह असली पुलिस है या नकली.

Last Updated :Jan 12, 2022, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.