ETV Bharat / city

जानिए बजट पर नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन की राय

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 9:59 PM IST

बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया
बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया

मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार लोकसभा में बजट पेश किया. बजट में दिल्ली के व्यापारियों को क्या मिला? साथ ही बजट को लेकर व्यापारी एसोसिएशन का क्या कहना है पढ़िए एक रिपोर्ट.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट 2022-23 पेश कर दिया गया है. बजट में डिजिटल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए टैक्स में कटौती की गई है. वहीं, मोबाइल चार्जर भी सस्ता होने की बात कही गई है. इसी को लेकर देश के सबसे बड़े आईटी मार्केट नेहरू प्लेस के व्यापारियों से ईटीवी भारत ने बजट पर उनकी प्रतिक्रिया जानी.

नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन से जुड़े महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बजट से आईटी सेक्टर को कोई लाभ नहीं हुआ है. जबकि, हमारी उम्मीद थी कि कोविड-19 के बाद व्यापारियों को राहत देने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया है. टैक्स में भी रियायत नहीं दी गई है.

बजट पर नेहरू प्लेस

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस को मजबूत बनाने के लिए मिला 1701 करोड़ का अतिरिक्त बजट

व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी को भी कम नहीं किया गया. वहीं, मार्केट से जुड़े धीरज ने बताया कि वैसे यह बजट दूरगामी है. डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए जो प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है उसके लिए ठीक है, लेकिन कोविड-19 के बाद जो व्यापारियों की उम्मीद थी उसके लिए कुछ नहीं किया गया. लेकिन फिर भी जो कदम सरकार उठा रही है हम उसके साथ हैं.

ऐसे ही साहित्यिक किस्से पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.