ETV Bharat / city

26 January : जानिए पहले कैसे मनाया जाता था गणतंत्र दिवस, अब कितना हुआ बदलाव

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:06 PM IST

आज आप जिस तरीके से दिल्ली के राजपथ पर अनोखी झांकियों का दीदार करते हैं, एक जमाना था जब राजपथ की रौनक कुछ और हुआ करती थी. आज से 50 साल पहले गणतंत्र दिवस की परेड कैसी होती थी, लोगों में किस कदर उत्साह देखने को मिलता था, ये बता रहे हैं दिल्ली के मनमोहन कुमार शर्मा और हरपाल राणा.

मनमोहन कुमार शर्मा और हरपाल राणा
मनमोहन कुमार शर्मा और हरपाल राणा

नई दिल्ली: संपूर्ण भारत 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. 73 साल पहले गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को भारत का संविधान लागू हुआ और उसी के बाद से हर कोई उस संविधान के दायरे में आ गया. गणतंत्र दिवस का उत्साह हर भारतीय में देखने को मिलता है, लेकिन अब गणतंत्र दिवस को मनाने के कुछ तरीके बदल गए हैं. शुरुआती दौर में गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर जिस तरीके का उत्साह, जिस तरीके का जुनून लोगों में दिखता था, वह अब नहीं दिखता.

ईटीवी भारत ने उन बुजुर्गों से बातचीत की, जिन्होंने गणतंत्र दिवस को बड़े ही नजदीक से देखी है. उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड पहले काफी लंबी दूरी तक होती थी, जिसे अब कम कर दिया गया है. उद्योग भवन में काम कर चुके 80 साल के मनमोहन कुमार शर्मा का कहना है कि वह अपने ऑफिस से गणतंत्र दिवस की परेड को देखते थे.

'देशभक्ति की भावनाओं में कोई कमी नहीं आई है, ना ही कभी आएगी'

इसे भी पढ़ें: 26 January: लोगों ने कहा- पहले गणतंत्र दिवस देश मनाता था, अब सरकारें मनाती हैं

ऑफिस से लौटते वक्त रुक-कर के उस परेड की रिहर्सल को देखते थे. शरीर में एक नई ऊर्जा उत्पन्न कर देता था, लेकिन अब बदलाव का युग है. ज्यादातर लोग टीवी और मोबाइल पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों को देखते हैं. खासतौर पर बच्चों के हाथों में मोबाइल आने के बाद तो इन कार्यक्रमों पर भी बच्चों की रुचि कम हो गई. इसका जिम्मेदार उन्होंने बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी मानते हैं.

स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें
स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें

वहीं, हरपाल राणा ने बताया कि पहले गणतंत्र दिवस की परेड को देखने का कोई भी चार्ज नहीं लगता था. निशुल्क गणतंत्र दिवस की परेड को देखा जा सकता था. कुछ साल बीतने के बाद गणतंत्र दिवस की परेड देखने का टिकट लगा दिया गया. अब तो परिवर्तन बहुत ज्यादा हो चुका है. लोगों ने बताया कि आधुनिक भारत में गणतंत्र दिवस मनाने के तरीके जरूर बदले हैं, लेकिन देशभक्ति की भावनाओं में कोई कमी नहीं आई है, ना ही कभी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.