ETV Bharat / city

100 करोड़ टीकाकरण पर किन्नर समुदाय ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 10:50 PM IST

भारत ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नया मुकाम हासिल किया है. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ टीके की खुराक का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. 100 करोड़ टीके की खुराक का आंकड़ा पार करने पर देशभर में जश्न का माहौल है. इस अवसर पर स्थानीय निगम पार्षद व किन्नर समुदाय के लोगों ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार वार्ड नंबर 78 स्थित एमसीडी स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत और अभिनंदन किया.

Kinnar community celebrated on 100 crore vaccination
Kinnar community celebrated on 100 crore vaccination

नई दिल्ली: 100 करोड़ टीकाकरण पूरा होने के उपलक्ष्य में पूरे भारत में एक उत्सव मनाया जा रहा है, इस उत्सव में स्कूल अस्पतालों, ऐतिहासिक धरोहरों को भी शामिल किया गया है और सभी को सजाया जा रहा है.

बता दें कि देश में 100 करोड़ टीकाकरण पूरे होने का जश्न राजधानी दिल्ली में जगह-जगह देखा जा सकता है. इसी क्रम में आज स्थानीय निगम पार्षद व किन्नर समुदाय के लोगों ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार वार्ड नंबर 78 स्थित एमसीडी स्कूल में स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत और अभिनंदन किया.

संगम विहार के एमसीडी स्कूल में आज लोगों को लगभग 400 टीकाकरण की खुराक पिलाई जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन आज किन्नर समुदाय की तरफ से किया गया है. इस कार्यक्रम में किन्नर अखाड़े की ओर से नंदगिरि महामंडलेश्वर पहुंचे, स्वास्थ्य कर्मियों का स्वागत किया और उन्हें आशीर्वाद दिया और धन्यवाद दिया.

100 करोड़ टीकाकरण पर किन्नर समुदाय ने मनाया जश्न

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ टीकाकरण को बीजेपी ने बताया ऐतिहासिक, साधा विपक्ष पर निशाना

किन्नर अनीता ने बताया कि आज ट्रांसजेंडर समुदाय के कई लोगों को टीका लगाया गया है. विशेष रूप से पूरा देश में 100 करोड़ टीकाकरण का जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि आज महामंडलेश्वर अखाड़ा परिषद की तरफ से नंदगिरी किन्नर टीकाकरण के लिए पहुंची है. पूरे ट्रांसजेंडर समुदाय को टीका लगाया गया है. उन्हें काफी खुशी है इसके लिए वह भारत सरकार और आम जनता का तहे दिल से शुक्रगुजार हैं. खासकर जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मियों ने नागरिक की सुरक्षा की. कोरोना महामारी में लोगों का साथ दिया और उनका इलाज किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.