ETV Bharat / city

आदर्श नगर: स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला की हत्या, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 11:26 AM IST

राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बीती रात एक महिला की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात के बाद परिवार से मिलने के लिए स्थानीय निगम पार्षद गरिमा गुप्ता पहुंचीं, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की भी मांग की.

Killing of woman for opposing snatching
स्नैचिंग का विरोध करने पर महिला की हत्या

नई दिल्ली: नई दिल्ली के आदर्श नगर थाना इलाके में 2 साल का मासूम को लेकर पैदल जा रही महिला के गले पर दो बार चाकू से चोर ने हमला किया.महिला की कुछ देर बाद अस्पताल में मौत हो गई. वारदात के बाद परिवार से मिलने के लिए स्थानीय निगम पार्षद गरिमा गुप्ता पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने की भी मांग की.

इलाके में दहशत का माहौल

राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में बीती रात एक महिला की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. वारदात को सरेआम अंजाम दिया गया, जिसके बाद से ही पूरे इलाके में मामले की गंभीरता को देखते हुए आज उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंग नानी भी पीड़ित के घर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि बहुत ही जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चतुर्थ श्रेणी पद की परीक्षा का पेपर लीक, क्राइम ब्रांच ने 17 को किया गिरफ्तार

सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग

पीड़ित परिवार से मिलने के लिए स्थानीय निगम पार्षद गरिमा गुप्ता भी पहुंची. उन्होंने लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा चाक चौबंद करनी चाहिए. किसी भी तरीके की अपराधिक घटनाओं को हिलाकर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

खासतौर पर महिलाओं के साथ होने वाली अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं जिससे इलाके में डर का माहौल है. निगम पार्षद दिल्ली पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की मांग कर रहीं है. उनका कहना है कि वह परिवार से मिलकर आई है और दिल्ली पुलिस से लगातार मांग कर रही है कि जल्द से जल्द दोनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.