ETV Bharat / city

Delhi Sports University में एथलीटों और विशेषज्ञों के अनुभवों को किया जाएगा शामिल: केजरीवाल

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:51 PM IST

Delhi Sports University
Delhi Sports University

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत से मुलाकात कर कहा कि आपने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरे देश को गौरवान्वित किया है. आज देश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. हमें गर्व है कि आज पूजा और अमित जैसे एथलीट सर्वोच्च मंच पर पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं. इस माैके पर केजरीवाल ने दिल्ली स्पोर्टस यूनिवर्सिटी के बारे में ये घोषणा की (athletes Experience included in Sports University ).

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (Gold Medalist Amit Panghal ) और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत (Bronze medalist Pooja Gehlot) से मुलाकात की. अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें बधाई दी. इस मौके पर पूजा गहलोत अपने साथ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता कांस्य पदक लेकर आई थीं. इस मुलाकात के दौरान पूजा गहलोत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपने जीते गए मेडल को पहनाकर सम्मानित करने का अनुरोध किया. इस अनुरोध पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूजा गहलोत को मेडल पहनाकर सम्मानित किया .

इस दौरान उनके बीच दिल्ली और देशभर में खेल के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा दोनों एथलीटों का सहयोग लिया जाएगा (athletes Experience included in Sports University ), ताकि नए खिलाड़ी भी उनके अनुभवों से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने कहा आप दोनों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. हमें आप जैसे एथलीटों पर गर्व है और हम भविष्य में भी आपकी अपार सफलता के लिए कामना करते हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देशभर से प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ दिल्ली की ही नहीं है, बल्कि पूरे देश की है. हम एक विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए देशभर के एथलीटों और विशेषज्ञों के अनुभवों को शामिल करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने देश का गौरव बढ़ाने और सफलता के लिए पूजा और अमित को बधाई दी. साथ ही भविष्य में देश के लिए ऐसे और कई पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार ने 60 खिलाड़ियों को सहायता राशि दी, कहा-दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों को नौकरी देने का काम करेगा

देश में अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर बल देते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहद गंभीर है. बुनियादी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा में भी भारी निवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि हम खिलाड़ियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. दिल्ली सरकार ने देश भर से प्रतिभाओं की पहचान करने और उनकी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ दिल्ली की नहीं है, बल्कि पूरे देश की है. हम विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए इसमें पूरे भारत के एथलीटों और विशेषज्ञों के अनुभवों को शामिल करेंगे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.