ETV Bharat / city

गुजरात में राघव चड्ढा को CM फेस बना सकते हैं केजरीवाल, इसके पीछे है यह तर्क

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 7:51 PM IST

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी मजबूती से उतरने की तैयार कर रही है. ऐसी चर्चाएं है कि राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को पार्टी का चेहरा बनाने की बात हो रही है. चड्ढा पंजाब में आपा की धमाकेदार जीत में भी अहम भूमिका चुके हैं. इसलिए पार्टी में उन्हें युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय चेहरे के रूप में देखा जाता है. aam aadmi party projecting youth leader

delhi news in hindi
आप नेता राघव चड्ढा

नई दिल्ली : दिल्ली, पंजाब जीतने के बाद पूरे जोर-शोर से गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) लड़ने की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी वहां मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इस पर भी मंथन करने में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो अभी तक के गुजरात दौरे पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal) को जो फीडबैक मिले हैं, उसके अनुसार वहां युवा नेता को अधिक लोग पसंद करते हैं. ऐसे में पार्टी बड़ा दांव खेलने की कवायद में है. युवा नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को भी पार्टी का चेहरा बनाने की बात की जा रही है.

राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद दिसंबर 2013 में जब आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ी थी, तब राघव एक प्रतिभाशाली युवा के रूप में पार्टी से जुड़े और उनके जिम्मे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने घोषणा पत्र बनाने का काम दिया था. बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ समेत अन्य मुफ्त सुविधाओं को लागू करने में राघव का सुझाव पार्टी को ऊंचाई तक ले गया है. नतीजा है कि चार्टर्ड एकाउंटेंट से कार्यकर्ता, नेता, विधायक और अब राज्यसभा सदस्य तक बन चुके राघव को लेकर आम आदमी पार्टी गुजरात के मद्देनजर बड़ा दांव खेलने का मन बना रही है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर के घर किया डिनर, पुलिस से हुई बहस

हालांकि, अभी तक चाहे उत्तराखंड हो या पंजाब हो, आम आदमी पार्टी जिस तरह विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम वहां की जनता की रायशुमारी से ही तय करती आ रही है, यह फार्मूला गुजरात में भी लागू होगा. आगामी दिनों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो? इस पर गुजरात की जनता से राय मांगेंगे और नए विकल्प के रूप में जो नाम देंगे, उस पर चर्चा करेंगे. इस चर्चा में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) का नाम भी शामिल है. राघव के नाम को वहां कितना तवज्जो मिलेगा पार्टी अपने स्तर पर इसकी भी पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें : गुजरात में अरविंद केजरीवाल के दावे पर दिल्ली के ऑटो चालकों की राय

आम आदमी पार्टी में राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने हमेशा खुद को सक्षम के तौर पर साबित किया है. चड्ढा दिल्ली और पंजाब में अहम पदों पर काम कर चुके हैं. पंजाब से चुनाव लड़ने के लिए रणनीति बनाने में उनका योगदान को देख पार्टी जल्द उन्हें गुजरात चुनाव की भी बड़ी जिम्मेदारी देने की कवायद कर रही है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी अब उनकी गुजरात में एंट्री करा, वहां के शहरी और ग्रामीण इलाकों और युवाओं की राय लेने की कोशिश करने जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.