ETV Bharat / city

BJP नेताओं पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में CM केजरीवाल को समन जारी

author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:23 PM IST

याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल के उस ट्वीट की वजह से हमें और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. इस अपमानजनक ट्वीट से देश भर के करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

सीएम केजरीवाल (फाइल फोटा) etv bharat

नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने केजरीवाल को 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया. बता दे कि पिछले 1 जून को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

Kejriwal is summoned in case of objectionable tweets
कोर्ट

'झेलनी पड़ी शर्मिंदगी'

पिछले 16 मई को राजेश कुमार ने अपना बयान दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के ट्वीट की वजह से हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश की है. याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल ने 30 सितंबर 2018 को ट्वीट कर बीजेपी नेताओं को रेपिस्ट बताया था. इसकी शिकायत वो पहले ही करना चाहता था लेकिन पिछले अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान जब एक महिला ने ये जाना कि वो बीजेपी नेता है तो उसने केजरीवाल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए हमारे ऊपर फब्तियां कसी.

याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल के उस ट्वीट की वजह से हमें और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. इस अपमानजनक ट्वीट से देश भर के करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है.

Intro:नई दिल्ली। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने केजरीवाल को 7 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया ।


Body:पिछले 1 जून को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
पिछले 16 मई को राजेश कुमार ने अपना बयान दर्ज कराया था । उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के ट्वीट की वजह से हमें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश की है।
याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल ने 30 सितंबर 2018 को ट्वीट कर बीजेपी नेताओं को रेपिस्ट बताया था। इसकी शिकायत वो पहले ही करना चाहता था लेकिन पिछले अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के एक कार्यक्रम के दौरान जब एक महिला ने ये जाना कि वो बीजेपी नेता है तो उसने केजरीवाल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए हमारे ऊपर फब्तियां कसी।



Conclusion:याचिका में कहा गया है कि केजरीवाल के उस ट्वीट की वजह से हमें और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कई बार शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है। इस अपमानजनक ट्वीट से देश भर के करोड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.