ETV Bharat / city

केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में खोले आम आदमी स्कूल क्लीनिक

author img

By

Published : Mar 7, 2022, 8:24 PM IST

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मोती बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी स्कूल क्लीनिक का उद्घाटन किया. ये 20 क्लीनिक दिल्ली सरकार ने द हंस फाउंडेशन के सहयोग से लागू की गई एक पायलट परियोजना का हिस्सा हैं.

Kejriwal government opened Aam Aadmi School Clinics in schools
Kejriwal government opened Aam Aadmi School Clinics in schools

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने सोमवार को दिल्ली में आम आदमी स्कूल हेल्थ क्लीनिक लॉन्च किया. यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की दिशा में देश का पहला ऐसा क्लीनिक है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मोती बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में आम आदमी स्कूल क्लीनिक का उद्घाटन किया. ये 20 क्लीनिक दिल्ली सरकार ने द हंस फाउंडेशन के सहयोग से लागू पायलट परियोजना का हिस्सा हैं.

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल परिसर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. उन्होंने कहा कि आम आदमी स्कूल क्लीनिक मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल का विस्तार है. स्कूली छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इसके अलावा पहली बार आम आदमी स्कूल क्लीनिक के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा. एक स्वस्थ मन स्वस्थ समाज और अंततः एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने में योगदान देगा.

Kejriwal government opened Aam Aadmi School Clinics in schools
केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में खोले आम आदमी स्कूल क्लीनिक



आम आदमी स्कूल क्लीनिक में क्या है खास?
आम आदमी स्कूल क्लीनिक स्कूल परिसर के भीतर ही पोर्टेबल केबिन में बनाया गया एक शानदार क्लीनिक है. प्रत्येक क्लीनिक में एक प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक और एक हेल्पिंग स्टाफ होगा. किसी भी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य समस्या के लिए छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. छात्र को किसी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या महसूस होती है तो मनोवैज्ञानिक के पास भेजा जाएगा.

Kejriwal government opened Aam Aadmi School Clinics in schools
केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में खोले आम आदमी स्कूल क्लीनिक

इसे भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम चुनाव 6 महीने टाले जाएंगे! बीजेपी ने दिया निगमों की 'कंगाली' का हवाला
आम आदमी स्कूल क्लीनिक उन सभी सुविधाओं से लैस हैं, जो छात्रों की समस्याओं की पहचान करने में मदद करेंगे. इन क्लीनिकों में प्रतिदिन 30 छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. दूसरी ओर आम आदमी स्कूल क्लीनिक छात्रों के लिए दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति से लैस हैं. ये क्लीनिक बच्चों में आने वाली किसी भी बीमारी के शीघ्र निदान के लिए डॉक्टरों से लैस हैं. आम आदमी स्कूल क्लिनिक का उद्देश्य एनीमिया, किशोर मधुमेह, अपवर्तक त्रुटियों, कृमि संक्रमण, मासिक धर्म स्वच्छता, कुपोषण, त्वचा संक्रमण और अन्य बीमारियों जैसे दीर्घकालिक कमियों और विकारों पर भी काम करना है.
आम आदमी स्कूल क्लीनिक छात्रों को उनके स्वास्थ्य पोर्टफोलियो के रखरखाव को सुनिश्चित करने स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करेगा. ये क्लीनिक डिजिटल रूप से कार्य करते हैं और इलेक्ट्रॉनिक टैबलेट के माध्यम से एक ऑनलाइन वेब पोर्टल पर सारे काम किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.