ETV Bharat / city

दिल्ली की सड़कों पर महिलाएं चलाती नजर आएंगी इलेक्ट्रिक ऑटो, केजरीवाल ने दिखायी हरी झंडी

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:27 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इलेक्ट्रिक ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Kejriwal flagged off electric auto
Kejriwal flagged off electric auto

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर अब इलेक्ट्रिक ऑटो दौड़ेंगे. इलेक्ट्रिक ऑटो को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इलेक्ट्रिक ऑटो दिल्ली की सड़कों पर महिलाएं भी चलाती हुई नजर आएंगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर को सर्टिफिकेट दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण को देखते हुए धीरे-धीरे सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ले जा रहे हैं. बता दें कि इन ऑटो के किराए पहले चल रहे ऑटो के बराबर ही निर्धारित किए गए हैं.

केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इलेक्ट्रिक ऑटो
इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आज इलेक्ट्रिक ऑटो चलना शुरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महिला भी इलेक्ट्रिक ऑटो चलती हुई नजर आएंगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज से इलेक्ट्रिक ऑटो शुरू होने से साढ़े तीन हजार परिवारों को रोजगार मिलेगा.

इसमें 500 महिलाएं भी शामिल है. साथ ही कहा कि दिल्ली सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की पूरे देश में तारीफ हो रही है. दिल्ली को अब इलेक्ट्रिक व्हीकल कैपिटल भी माना जाने लगा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ईवी पॉलिसी लागू होने के बाद पहले ही इस साल में दिल्ली में कुल खरीदे गए वाहनों में 10 फ़ीसदी इलेक्ट्रिक वाहन है.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हर एक ऑटो पर 30 हज़ार रुपए की सब्सिडी और लोन लेने पर 5 फ़ीसदी की छूट मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली पूरे देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग प्वाइंट स्थापित कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के सभी स्टेशनों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

इस संबंध में बात चल रही है. केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई उपाय किए हैं ताकि उनको रोजगार मिल सके. इलेक्ट्रिक ऑटो महिलाएं भी चलाती हुई नजर आएंगी. साथ ही कहा लाइसेंस फीस पूरी माफ, शारीरिक ऊंचाई कम किया और तीन साल की बजाय अब एक माह की ट्रेनिंग लेकर महिलाएं डीटीसी या क्लस्टर बस चला सकती हैं.

वहीं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन की चार्जिंग के लिए हर 3 किलोमीटर पर एक चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जिससे कि किसी को किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इलेक्ट्रिक ऑटो में जीपीएस लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.