आनंद विहार थाने के अंदर पुलिसकर्मी की वकील ने की पिटाई, वकीलों का भी पुलिसकर्मी पर आरोप

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 8:10 PM IST

karkardooma-court-lawyers-drunken-police-constable-video-viral-on-social-media

शहादरा जिला (Shahdara District) के आनंद विहार थाना में कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) के वकीलों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media)हो रहा है. हालांकि वकीलों का कहना है कि शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल (Drunken Police Constable ) ने पहले वकील के साथ मारपीट और बत्तमीजी की. इसके बाद वकील से साथ मारपीट (Misbehaved with lawyer) का वीडियो भी सामने आया है.

नई दिल्ली : शहादरा जिला (Shahdara District) के आनंद विहार थाना में कड़कड़डूमा कोर्ट (Karkardooma Court) के वकीलों ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral on Social Media)हो रहा है. हालांकि वकीलों का कहना है कि शराब के नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल (Drunken Police Constable ) ने पहले वकील के साथ मारपीट और बत्तमीजी की. इसके बाद वकील से साथ मारपीट (Misbehaved with lawyer) का वीडियो भी सामने आया है.

कड़कड़डूमा कोर्ट के एडवोकेट साहिब सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले एडवोकेट सतीश चौधरी का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. इसी बात की शिकायत लेकर वह आनंद विहार थाना (Anand Vihar Police Station) पहुंचे थे. जहां शराब के नशे में धुत प्रशांत गुर्जर नाम के पुलिसकर्मी ने एडवोकेट सतीश के साथ मारपीट की थी. बचाव में वकीलों की तरफ से पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई हुई थी.

पुलिसकर्मी की वकील ने की पिटाई

इसे भी देखें : बेरहम पड़ोसी! कार पर स्क्रैच लगा तो मां के सामने बच्ची को इस तरह पीटा

इस मामले में एडवोकेट साहिब सिंह वर्मा का कहना है कि इस घटना के बाद एडवोकेट सतीश की तरफ से प्रसाद गुर्जर के खिलाफ आनंद विहार थाने में शिकायत दी गई . जिसके बाद प्रशांत गुर्जर ने लिखित रूप से एडवोकेट सतीश से माफी मांगते हुए कहा कि उससे गलती हो गई वह शराब के नशे में था. लेकिन आज घटना के चार दिन बाद एडवोकेट सतीश चौधरी पर पुलिसकर्मी के खिलाफ दी गई शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जा रही है.

इसे भी देखें : ब्वॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गईं लड़कियां, बीच-बाजार की झोट्टम-झोटी

घटना को लेकर कड़कड़डूमा कोर्ट के वकीलों का कहना है कि गलती पहले पुलिसकर्मी ने की थी, लेकिन वकील के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है. उन्हें हिरासत में लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.