ETV Bharat / city

कराला गांव में लोगों ने सड़क को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:00 PM IST

कराला गांव की सड़क कंझावला स्थित डीएम ऑफिस को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. इस सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही देखने को मिलती है. डीएम ऑफिस जाने के लिए बड़े-बड़े अधिकारी इस सड़क से गुजरते हैं. बावजूद इसके यह सड़क स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता का दंश झेल रहा है. शायद इसी का परिणाम रहा कि स्थानीय लोग जनप्रतिनिधि और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.

protest aginst delhi govt
सड़क को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली के कराला गांव के लोग पिछले काफी समय से जलभराव और बदहाल सड़क की समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां के लोगों का सब्र का बांध अब टूट गया है. अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में कराला गांव के लोगों ने रविवार को कराला चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि कराला गांव की ये बदहाल स्थिति पिछले करीब 5-6 सालों से है, लेकिन कोई भी नेता इस पर अपना ध्यान नहीं देता है. लोगों ने कहा कि कंझावला से लेकर जैन नगर तक सड़क बन रही थी, लेकिन जितनी सड़क बनी थी वह भी टूट चुकी है. अब काम रुका हुआ है. इसके कारण दिल्ली देहात के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : वेस्ट दिल्ली की मुख्य सड़क बदहाल, लोग परेशान

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी या जनप्रतिनिधि आकर यहां के विकास को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं कर देता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि गांववासियों का यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा, लेकिन इस दौरान सड़क को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया था. इससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गया था. इसका खामियाजा यहां से गुजर रहे राहगीरों को भुगतना पड़ा.

ये भी पढ़ें : जैतपुर सड़क चौड़ी करने की मांग, जाम की समस्या से लोग परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.