ETV Bharat / city

हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में बोले कपिल मिश्रा, 100 जगहों पर होंगी ऐसी जनसभाएं

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:00 AM IST

Hindu Ecosystem Public Meeting in Burari
हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा

हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में दिल्ली सरकार की पोल खोलने की तैयारी है. कपिल मिश्रा की संस्ठा ऐसे 100 आयोजन करके माहौल बनाने की कोशिश करेगी. पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : नई दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री (Chief Minister Arvind Kejriwal), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Deputy Chief Minister Manish Sisodia) एवं मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendar Jain) के खिलाफ जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. अब हिंदू इकोसिस्टम नामक संस्था द्वारा दिल्ली में 100 जगहों पर जनसभाएं (100 Public Meetings by Hindu Ecosystem) की जाएंगी. संस्था के संस्थापक कपिल मिश्रा ने इन जनसभाओं के द्वारा घोटालों की पोल खोलने की तैयारी है. रविवार को बुराड़ी इलाके में आयोजित हुई जनसभा में पहुंचे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बताया जा रहा है कि दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार को हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में दिल्ली सरकार की पोल खोलने की तैयारी की जा रही है. इस जनसभा में संस्था के संस्थापक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पहुंचे और उन्होंने इस जनसभा की अध्यक्षता की. साथ ही लोगों को बताया कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के घोटालों की पोल खोलने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कपिल मिश्रा का दावा है कि इन्हीं तीनों के द्वारा किए गए घोटालों से दिल्ली की जनता परेशान है। इसीलिए इनके खिलाफ जनसभा का दौर आज से शुरू हुआ है. अभी इसकी शुरुआत बुराड़ी इलाके से की गई है. अब बुराड़ी के बाद दिल्ली के कई अन्य जगहों पर भी इसी तरीके की जनसभा कर हिंदू इकोसिस्टम नामक संस्था लोगों को मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र जैन के वायदे और घोटाले गिनाए जाएंगे.

कपिल मिश्रा ने हिंदू इकोसिस्टम संस्था द्वारा आयोजित जनसभा में कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार की राजनीति चरम पर है. मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही लंबे समय से जेल में है और अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पिछले दिनों ईडी द्वारा उनके घर पर छापेमारी की गई थी. इसके बाद से ही सिसोदिया की मुश्किलें और भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के मामले में कूदे यूपी के डिप्टी सीएम, कही ये बात

अब देखना होगा कि हिंदू इकोसिस्टम नामक संस्था द्वारा इस तरीके की जनसभाओं को करके किस तरह का माहौल बना पाती है और दिल्ली की राजनीति में ऐसे आयोजन का क्या असर होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.