कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 8:58 PM IST

kanjhawala-police-team-arrested-five-miscreants-after-revealing-robbery

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में बीती 29 दिसंबर की रात दुकानदारों से बंदूक की नोक पर हुई लाखों की लूट मामले का खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से असलहे, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद हुई है.

नई दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में बीते दिनों हुए गन प्वॉइंट पर लूट की वारदात का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कंझावला थाने की पुलिस की टीम ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस व लूट में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ लूट के 1 लाख 8 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान विनय प्रताप, विजेंदर प्रताप सिंह उर्फ टाइगर, जतिन उर्फ बाबा, नवीन उर्फ निक्की और रवि के रूप में हुई है. वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार थे.

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

बीती 29 दिसंबर की रात दिल्ली में रोहिणी के बेगमपुर इलाके में कुछ बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक एक कर सिलसिलेवार तरीके से करीब आधा दर्जन दुकानदारों से बंदूक की नोंक पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था. जब एक दुकानदार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली भी चलाई थी. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

Kanjhawala police team arrested five miscreants after revealing robbery
कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के निर्देश पर बेगमपुर के एसीपी बीके सिंह के सुपरविजन और कंझावला एसएचओ जरनैल सिंह की अगुवाई में क्रैक टीम में शामिल पीएसआई संदीप, कांस्टेबल अमित, सचिन, सतीश और कांस्टेबल कौशल की एक टीम गठित की गई.

Kanjhawala police team arrested five miscreants after revealing robbery
कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

टीम ने तमाम CCTV फुटेज खंगाले और अपने लोकल इन पुट को डेवलप किया. इस दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि ये सभी बदमाश अन्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सुल्तानपुरी में आने वाले हैं. फिर क्या था, पुलिस ने मौके पर छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Kanjhawala police team arrested five miscreants after revealing robbery
कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : लूट की फर्जी कहानी का पर्दाफाश, 61 हजार का कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के अनुसार पांचों आरोपी शातिर हैं. आरोपी विनय प्रताप सिंह इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. विनय प्रताप की इससे पहले भी करीब 5 मामलों में वांछित था. आरोपी के खिलाफ हत्या का भी एक मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ के साथ ही इनकी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.