ETV Bharat / city

JNU शिक्षक संघ ने कुलपति एम.जगदीश कुमार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 11:33 AM IST

JNU Teachers Association demanded action against Vice Chancellor M. Jagdish Kumar
जेएनयू

जेएनयू शिक्षक संघ ने जेएनयू वीसी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा कि जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार अपने दायित्व का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी पर शिक्षा मंत्रालय के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब उसी की तर्ज पर जेएनयू शिक्षक संघ ने जेएनयू वीसी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा कि जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार अपने दायित्व का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर जेएनयू शिक्षक संघ ने 9 दिसंबर 2019 और 6 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति को इस संबंध में पत्र भी लिखा है.

कुलपति एम.जगदीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग
विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा है मनमानी

वहीं जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मनमाने तरीके से हॉस्टल की फीस बढ़ाई गई. इसको लेकर छात्रों ने काफी विरोध प्रदर्शन भी किया था. साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी बना दिया है. परीक्षा व्हाट्सएप के जरिए आयोजित की गई. इसके अलावा 5 जनवरी 2020 को जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर भी पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.


'JNU के साथ किया जा रहा है दोहरा व्यवहार'

जेएनयू शिक्षक संघ ने कहा कि डीयू और जेएनयू के कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया एक समान है, लेकिन जेएनयू के साथ ऐसा दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. डीयू की तरह जेएनयू में भी प्रशासनिक कार्य सही से नहीं किए जा रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर कई बार शिक्षा मंत्रालय के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन अभी तक वीसी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.