ETV Bharat / city

CAA-NRC के विरोध में JNU के छात्रों ने जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 8:29 PM IST

जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस मार्च को करने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इजाजत नहीं दी गई थी. साथ ही छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

JNU students protest at Jantar Mantar over CAA-NRC
JNU के छात्रों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. सीएए, एनआरसी, शरजील इमाम, अखिल गोगोई और डॉ कफील खान को रिहा करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

जेएनयू के छात्रों ने जंतर मंतर पर किया प्रदर्शन



जंतर-मंतर पर जेएनयू के छात्रों का विरोध प्रदर्शन
राजधानी दिल्ली में आज दोपहर तकरीबन 2:30 बजे जेएनयू और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का एक विशाल विरोध प्रदर्शन होना था. जिसमें सभी छात्र मंडी हाउस से लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट तक मार्च करने वाले थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के द्वारा मार्च को परमिशन ना मिलने के बाद और मंडी हाउस पर धारा 144 लगाने के साथ ही प्रदर्शन जंतर-मंतर पर किया गया. जहां आईशी घोष ने इस विरोध प्रदर्शन को ना सिर्फ लीड किया बल्कि केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.


'अखिल गोगोई के रिहा किया जाना चाहिए'
आपको बता दें कि आईशी घोष लगातार जेएनयू के छात्रों और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रही हैं. जिसे लेकर उनका कहना है कि जब तक छात्रों की आवाज नहीं सुनी जाएगी इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे.

आज आईशी घोष छात्रों के साथ मिलकर सीएए एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी. साथ ही उनका कहना था कि जिस तरह से गलत चार्ज लगाकर लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वह गलत है शरजील इमाम और अखिल गोगोई जैसे लोगों को रिहा किया जाना चाहिए.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.