ETV Bharat / city

JNU प्रशासन ने विदेशी छात्रों को दी राहत, वीजा के संबंध में यहां कर सकते हैं संपर्क

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:05 PM IST

जेएनयू ने अफगानिस्तानी छात्रों को वीजा के संबंध में राहत देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि विदेशी छात्र संबंधित डीन, चेयरपर्सन ऑफ स्कूल, स्पेशल सेंटर से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.

अफगानिस्तानी छात्रों
अफगानिस्तानी छात्रों

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने विदेशी छात्रों को वीजा के संबंध में राहत दी है. वीजा की अवधि खत्म होने को लेकर जेएनयू में पढ़ रहे कई छात्र चिंतित थे. वहीं छात्रों की चिंता का हल करते हुए जेएनयू प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जिन विदेशी छात्रों का वीजा जल्द खत्म होने वाला है वह संबंधित डीन, चेयरपर्सन ऑफ स्कूल, स्पेशल सेंटर से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद विदेशी छात्रों ने राहत की सांस ली है. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस नोटिफिकेशन से अफगानिस्तान मूल के छात्रों की परेशानी भी कुछ हद तक कम हुई है. जेएनयू प्रशासन के इस नोटिफिकेशन पर जेएनयू एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए जेएनयू के कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार को एक पत्र भी लिखा था.

उन्होंने कहा कि लिखे गए पत्र के जवाब के तौर पर प्रशासन ने वीज़ा को लेकर सभी तरह की मदद का एलान किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन के इस कदम का उन्होंने स्वागत किया है. साथ ही कहा है कि इन छात्रों के लिए फीस माफ करने का भी प्रशासन को जल्द फैसला लेना होगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को लेकर कुलपति प्रोफेसर एम. जगदीश कुमार से मुलाकात करेंगे. बता दें कि वीजा को लेकर अफगानिस्तान मूल के कई छात्र परेशान थे. इस संबंध में विश्वविद्यालय और भारत सरकार से मदद की अपील भी कर रहे थे.

इसे भी पढे़ं: JNU छात्रसंघ ने तालिबान के विरोध में किया प्रदर्शन

इसे भी पढे़ं: JNU छात्र यूनियन ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.