ETV Bharat / city

जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता का दिल्ली में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:53 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:07 AM IST

जम्मू-कश्मीर के एक नेता का शव दिल्ली के मोती नगर में मिला है. मृतक जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे.

जम्मू-कश्मीर के नेता का दिल्ली में मिला शव
जम्मू-कश्मीर के नेता का दिल्ली में मिला शव

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के एक नेता का शव दिल्ली के मोती नगर में मिला है. मृतक जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य रह चुके थे.

जम्मू-कश्मीर गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड के प्रधान और विधान परिषद के पूर्व सदस्य टीएस वजीर का शव मोती नगर इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई है. वह जम्मू-कश्मीर के प्रमुख ट्रांसपोर्टर और सिख नेता थे. वह पूर्व जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के एमएलसी भी रहे. साथ ही वह फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के काफी नजदीकी समझे जाते थे.

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता का दिल्ली में मिला शव

नेशनल कांफ्रेंस के उपप्रधान उमर अब्दुल्ला ने टीएस वजीर के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि विधान परिषद के पूर्व सदस्य मेरे सहयोगी सरदार टीएस वजीर के आकस्मिक निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं. कुछ दिन पहले ही हम जम्मू में एक साथ बैठे थे. यह महसूस नहीं किया कि मैं उनसे आखिरी बार मिलूंगा. उनकी आत्मा को शांति मिले.

उमर अब्दुल्ला का ट्वीट
उमर अब्दुल्ला का ट्वीट

जिले की डीसीपी के अनुसार मोती नगर में शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस कर्मचारी मौके पर बसई दारापुर में एक फ्लैट पर पहुंचे और वहां एक क्षत-विक्षत शव मिला. मृतक की पहचान जम्मू निवासी 67 वर्षीय त्रिलोचन सिंह वजीर पुत्र सरदार गुरबख्श सिंह के रूप में हुई है. आगे की जांच जारी है.

मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद
मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद
Last Updated :Sep 16, 2021, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.