शांतिपूर्ण माहौल खराब करने के आरोप में 9 छात्रों को जामिया विश्वविद्यालय ने किया निलंबित

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 12:01 PM IST

Etv Bharat

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय ने शांतिपूर्ण माहौल खराब करने के आरोप में नौ छात्रों निलंबित कर दिया है. जामिया में बीते कुछ दिन पहले दो समूह के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था.

नई दिल्ली: शांतिपूर्ण माहौल खराब करने के आरोप में नौ छात्रों पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय ने सख्त एक्शन लिया है. विश्वविद्यालय की ओर से सभी नौ छात्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबित छात्रों में मोहम्मद फैसल, मोहम्मद शादाब चौधरी, नाजिम खान, नसरुल्ला अंसारी, नोमान (बीए, संस्कृत), साहिल, सलमान खुर्शीद और सुहैल शामिल हैं.

जामिया में बीते कुछ दिन पहले दो समूह के बीच झड़प हुई थी, जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र पर गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था. इसके बाद परिसर के पुस्तकालय के पास विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग के पहले सेमेस्टर के छात्रों के छात्रों के बीच मार पीट हुई. हालात को देखते हुए फौरन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को प्रॉक्टर के कार्यालय में ले जाया गया. जहां प्रॉक्टोरियल विभाग ने छात्रों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा के एक साल पूरे, 22 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) विश्वविद्यालय की ओर से 26 सितंबर को एक नोटिस जारी करते हुए छात्रों को सख्त चेतावनी दी गई थी. इस नोटिस में छात्रों से कहा गया था कि उन्हें स्थानीय पुलिस से जानकारी मिली है कि जामिया इलाके में धारा 144 लागू कर दिया गया है. ऐसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सभी छात्रों को, जिसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भी शामिल है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे कैंपस के अंदर और बाहर इकट्ठा न हो. अगर कोई छात्र नियमों को नहीं मानता है और उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर दिल्ली पुलिस के साथ जामिया प्रशासन भी सख्त एक्शन लेगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.