ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी: मास्क पहनकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को दबोचा

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:14 AM IST

जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को धर दबोचा है.

Jahangirpuri police arrested three Accused including a minor in loot case
पुलिस ने नाबालिग सहित तीन को पकड़ा

नई दिल्ली: राजधानी के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नाबालिग सहित तीन को धर दबोचा है. ये बदमाश अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क पहनकर लूटपाट किया करते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने आठ मोबाइल फोन व स्कूटी बरामद की है .

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के अन्य बदमाश साथियों की पहचान 20 साल के अभिषेक उर्फ अंग्रेज और 22 साल के प्रीतम उर्फ पिंटू के रूप में की गई है.



खुफिया जानकारी के तहत मिली कामयाबी

बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में तीन बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए थे. पीड़ित ने बताया कि वारदात के समय वह सी- ब्लॉक से के- ब्लॉक स्थित अपने घर जा रहे थे. तीनाें बदमाश मास्क पहने हुए थे. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जहांगीरपुरी थाने पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया.

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों के हुलिए की जानकारी मिली. फिर मुखबिरों की मदद से बदमाशों की पहचान की गई. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.