ETV Bharat / city

JAGO PARTY: दविंदर कौर गीत ने जरूरतमंद परिवारों में वितरित की राशन किट

author img

By

Published : May 28, 2021, 7:25 PM IST

दिल्ली (delhi) में फ़ैली कोरोना महामारी (corona pandemic) से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. ऐसे में जागो पार्टी (Jago party) की दविंदर कौर (Davinder kaur)  भी जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए कभी उन्हें सूखे राशन की किट (dry Ration Kit Distribution) और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) मुहैया करवा रही हैं.

jagoparty dry ration distribution delhi
जरूरतमंदों की सहायता

नई दिल्ली: उत्तम नगर वार्ड (Uttam Nagar Ward) में जागो पार्टी (Jago party) के कार्यालय में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Sikh Gurdwara Management Committee) का चुनाव लड़ रही दविंदर कौर गीत (Davinder kaur geet) ने 60 जरूरतमंद परिवारों को सूखे राशन (Dry ration distribution) की 20 किलो की किट वितरित की.

जरूरतमंदों की सहायता.

यह भी पढ़ें:- Delhi Lockdown Update: 1 जून से दिल्ली होगी अनलॉक, जानिए कैसे हटेगा लॉकडाउन

जरूरतमंद परिवारों को राशन किट का वितरण

इस राशन किट (Dry ration distribution) में इन जरूरतमंद परिवारों (Needy families) को दाल, चावल, चीनी, सरसों का तेल, मसाले, चायपत्ती, रिफाईन ऑयल और 10 किलो आटा दिया गया. जिससे उन्हें कुछ दिनों के लिए खाने की दिक्कत न हो.


पार्टी अध्यक्ष के निर्देशनुसार जरूरतमंद की मदद

जागो पार्टी (Jago party) की दविंदर कौर गीत (Davinder kaur geet) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की पार्टी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जीके के निर्देशनुसार हम सभी उन गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद कर रहे है. जिनका लॉकडाउन के चलते काम धंधा बंद हो गया है.

जागो पार्टी दिल्ली के गुरुद्वारा की तरफ से मदद

उन्होंने बताया की जागो पार्टी दिल्ली के गुरुद्वारों (Delhi Sikh Gurudwara) में ऑक्सीजन लंगर (Oxygen), मुफ्त दवाइयां और कोरोना संक्रमित परिवारों (Corona Infected Families) को खाना देने का काम कर रही है. इसी के मद्देनज़र आज हमने जागो पार्टी के उत्तम नगर कार्यालय (Jago Party uttam nagar Offices) में 60 जरुरतमंद परिवारों को राशन की किट वितरित (Ration Kit Distribution) की है.

पार्टी सूखे राशन किट और ऑक्सीजन सिलेंडर दे रही

दिल्ली (delhi) में फ़ैली कोरोना महामारी (corona pandemic) से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. ऐसे में कोई कोरोना से संक्रमित मरीजों (Corona Infected Families) को बेड की व्यवस्था करा रहा है. तो कोई उन्हें दवाई मुहैया (Provide medicine) करा रहा हैं. ऐसे में जागो पार्टी (Jago party) की दविंदर कौर (Davinder kaur geet) भी जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए कभी उन्हें सूखे राशन की किट (dry Ration Kit Distribution) और ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) मुहैया करवा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.