ETV Bharat / city

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा ड्यूटी में तैनाती के साथ ऑक्सीजन भी पहुंचा रहे ITBP के जवान

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 3:11 PM IST

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे हुए हैं. इसके साथ ही ये जवान यात्रियों के स्वास्थ्य संबंधी मामलों को भी देख रहे हैं. जिन यात्रियों को सांस फूलने की शिकायत होती है, उन्हें ये ऑक्सीजन की आपूर्ति करते हैं. साथ ही उनका ब्लड प्रेशर भी चेक करते हैं. दो जुलाई तक ये जवान 50 से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन पहुंचा चुके हैं.

अमरनाथ यात्रियों का रख रहे ध्यान आईटीबीपी के जवान
अमरनाथ यात्रियों का रख रहे ध्यान आईटीबीपी के जवान

नई दिल्लीः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा ड्यूटी में तो जुटे ही हैं. साथ ही वे यात्रा के दौरान ऊंचाई वाले स्थानों पर जरूरतमंद यात्रियों को ऑक्सीजन भी पहुंचा रहे हैं. आईटीबीपी के अनुसार, 2 जुलाई तक ITBP ने 50 से अधिक यात्रियों को ऑक्सीजन सहायता प्रदान की है. दरअसल, यात्रा मार्ग में शेषनाग (12324 फीट) से महागुन टॉप (14000 फीट) तक जाने वाले रास्ते पर सांस फूलने आदि की शिकायतें आती हैं.

आईटीबीपी के जवानों को ऐसे यात्रियों की देखभाल करने के लिए कहा गया है, जो सांस फूलने और ऊंचाई में बीमारी के लक्षण की शिकायत करते हैं. आईटीबीपी ने अपनी चिकित्सा सहायता प्रणाली को हाई अलर्ट पर रखा है, क्योंकि कुछ यात्रियों में अचानक ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. ITBP के जवान हमेशा ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ तैनात रहते हैं और जरूरतमंद तीर्थयात्रियों को ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. ये साथ ही, उनका ब्लड प्रेशर भी लगातार चेक करते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः दूसरी सरकारें तुष्टिकरण करती रहीं, लेकिन भाजपा तृप्तिकरण कर रही है : मनोज तिवारी

आईटीबीपी के जवान यात्रियों को आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक उपचार भी प्रदान कर रहे हैं. किसी कारणवश अगर यात्री घायल हो जाते हैं तो ये जवान तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाते हैं. इन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर शेषनाग कैंप ले जाया जाता है. बता दें, आईटीबीपी के जवानों की तैनाती वर्षों से अमरनाथ यात्रा के दौरान होती आ रही है. 2019 में भूस्खलन के दौरान इन्होंने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए कई यात्रियों को बचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.