ETV Bharat / city

इटैलियन एंबेसी की महिला अधिकारी से लूट

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:54 PM IST

राजधानी दिल्ली में इटैलियन एंबेसी की महिला अधिकारी से लूट का मामला सामने आया है. साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता निवासी नोएडा यूपी इटालियन दूतावास में अधिकारी के रूप में काम करती है.

Italian Embassy officer robbed in Delhi
Italian Embassy officer robbed in Delhi

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने इटैलियन एंबेसी की अधिकारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ काकी सनलाइट कॉलोनी और आशीष बारवा हरी नगर आश्रम दिल्ली के रूप में की गई है. दरअसल, पूरा मामला 30 मार्च का बताया जा रहा है, जब महिला शिकायतकर्ता चाणक्यपुरी स्थित दूतावास से नोएडा अपने घर के लिए ऑटो में सवार होकर जा रही थी.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला शिकायतकर्ता निवासी नोएडा यूपी इटालियन दूतावास में अधिकारी के रूप में काम करती है. 30 मार्च को लगभग शाम 7:00 बजे जब अपने घर की ओर जा रही थी तो उन्होंने ऑटो रिक्शा लिया. बारापूला से ऑटो रिक्शा जा रहा था. इसी बीच तीन-चार लड़के वहां ऑटो रिक्शा में आए मोबाइल फोन, आधार कार्ड और पैन कार्ड और बैग लूट लिया जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए. इस संबंध में महिला शिकायतकर्ता ने नोएडा पहुंचकर 112 नंबर पर कॉल किया, क्योंकि घटना दिल्ली की थी इसकी शिकायत पर लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी गई.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें: सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर में चोरी, करोड़ों रुपये का माल लूटकर चोर फरार

मामला काफी हाई प्रोफाइल था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया. काफी छानबीन की गई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई अन्य थानों में लूट के मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि उन्होंने 30 मार्च की शाम को सूचना भवन के पास एक महिला के साथ लूटपाट की. उक्त मामले में शिकायतकर्ता का लूटा हुआ मोबाइल फोन उनके पास से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.