ETV Bharat / city

Africans के खिलाफ जारी जांच अभियान, चार Nigerians को किया Deport

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 2:07 PM IST

अफ्रीकियों के खिलाफ जारी जांच
अफ्रीकियों के खिलाफ जारी जांच

दिल्ली में अवैध रूप से रह कर नशे के कारोबार में लिप्त हो रहे नायजीरियनों की पकड़ के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी हुई है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे चार नाईजीरियन को पकड़ा है.

नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तम नगर में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों (Nigerians) की पकड़ के लिए पुलिस लगातार जांच और पडताल में लगी हुई हैं. डीसीपी(DCP) द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार इन्हें एएसआई(ASI) प्रवीण और हेड कॉन्स्टेबल शिवानंद की टीम ने पकड़ा था. इनकी पहचान चिड़ी बेसिल ऑडोर, फ्रैंक फ्रेड एम्फीएले, ब्राइट ऑडोर और एलेक्स ओसेह के रूप में हुई है. ये सभी नाइजीरिया के मूल निवासी है.
ये भी पढे़ं: 25 मामलों में फरार चल रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने पट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे अफ्रिकनों से पूछताछ के दरम्यान वैलिड वीसा(valid visa) और पासपोर्ट(passport) की मांग की पर वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दिखा पाए. सभी का वीसा एक्सपायर(visa expired) हो चुका है और ओवर स्टेइंग(over-staying) को लेकर कोई सुपोर्टिव डाक्यूमेंट्स(supportive documents) भी नहीं दे पाए. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को FRRO(Foreigners Regional Registration Office) के समक्ष प्रस्तुत कर दिया. जहां से उन्हें डिपोर्ट करने के लिए लामपुर के डिटेंशन सेंटर(detention center) में भेज दिया है. सभी को वहां से वापस उनके देश भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.