ETV Bharat / city

इंटरस्टेट गांजा तस्कर गैंग का खुलासा, दो आरोपियों के कब्जे से 68 किलो गांजा बरामद

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:16 PM IST

Interstate ganja smuggling gang exposed ganja recovered from possession of two accused
Interstate ganja smuggling gang exposed ganja recovered from possession of two accused

द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने वर्चस्व अभियान के तहत इंटरस्टेट ड्रग सप्लायरों के गैंग का खुलासा करते हुए 2 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे.

नई दिल्ली : द्वारका जिले के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने वर्चस्व अभियान के तहत इंटरस्टेट ड्रग सप्लायरों के गैंग का खुलासा करते हुए 2 सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से गांजे की खेप लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि इनके पास से पुलिस टीम ने 68 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उस्मानपुर के पप्पू इस्तियार और चाणक्य प्लेस पार्ट 2, डाबड़ी के मुख्तार के रूप में हुई है.



एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज के नेतृत्व में एसआई विकास यादव, दिनेश, एएसआई तोपेश, बिजेंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप, कॉन्स्टेबल विनीत, परविन्दर और अरविंद की टीम का गठन किया गया. टीम को नारकोटिक्स और ड्रग्स सप्लाई के सिंडिकेट के बारे में पता करने और जानकारियों को विकसित करने के लिए लगाया गया था.

इंटरस्टेट गांजा तस्कर गैंग का खुलासा, दो आरोपियों के कब्जे से 68 किलो गांजा बरामद



पुलिस को सूत्रों से गांजे की सप्लाई में लिप्त 2 सप्लायरों के गांजे की खेप के साथ चाणक्य प्लेस के पास आने का पता चला. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर स्कूटी से 4 बड़े बैग को लेकर वहां पहुंचे 2 सप्लायरों को दबोच लिया. बैग की तलाशी में कुल 68 किलो 709 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

Interstate ganja smuggling gang exposed ganja recovered from possession of two accused
इंटरस्टेट गांजा तस्कर गैंग का खुलासा, दो आरोपियों के कब्जे से 68 किलो गांजा बरामद

इसे भी पढ़ें : लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लूटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा

पूछताछ में आरोपियों ने बदायूं निवासी उस्मान नाम एक एक शख्स से ओडिशा में गांजा खरीदने की बात बताई. जिसे वो दिल्ली लाने के बाद आगे कस्टमरों को सप्लाई करने वाले थे. आरोपियों ने बताया कि वो उस्मान के ठिकानों के बारे में जानते हैं. वो उसे पकड़वाने में पुलिस की मदद कर सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.