ETV Bharat / city

भारत लौटी महिला ने बताया- तालिबानियों ने जला दिया घर, अफगानी सांसद रोने लगे, देखें VIDEO

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 2:37 PM IST

अफगानिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात बिगड़ चुके हैं. ज्यादातर देश काबुल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. इंडियन एयरफोर्स के विमान भी लगातार ऑपरेशन एयरलिफ्ट द्वारा भारतीयों को वापस ला रहे हैं. इसी कड़ी में आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना का C-17 एयरक्राफ्ट 168 लोगों को लेकर पहुंचा. इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

तालिबानियों ने जला दिया घर
तालिबानियों ने जला दिया घर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद हालात बहुत बुरे हो चुके हैं. लोग वहां से अपना घर बार छोड़कर दूसरे देशों में पनाह लेने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. वहीं आज काबुल एयरपोर्ट पर फंसे 168 भारतीयों को लेकर इंडियन एयरफोर्स का विमान C-17 ग्लोबमास्टर सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा है.

विमान में कुल 168 लोग सवार थे. इनमें 107 यात्री भारतीय हैं. इन यात्रियों का पहला कोविड टेस्ट कराया गया है. उसके बाद ही इन्हें बस से रवाना किया गया. इनमें दो अफगान सांसद यानी सीनेटर अनारकली और नरेंद्र सिंह खालसा भी शामिल हैं. अनारकली हमेशा ही तालिबान के खिलाफ रही हैं.

ANI का ट्वीट
ANI का ट्वीट
काबुल से यात्रियों को लेकर लौटा C-17 विमान

इस समय कई विदेशी नागरिक भी वहां के माहौल को देखते हुए भारत आ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, आज भी कई विदेशी नागरिक भी विमान में सवार होकर आए हैं. इनमें से एक विदेशी नागरिक के पास पासपोर्ट नहीं था.

ANI का ट्वीट
ANI का ट्वीट

ये भी पढ़ें- काबुल से 168 लोगों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना का विशेष विमान

वहीं अफगानिस्तान के एक सांसद नरेंद्र सिंह खालसा काबुल से भारत पहुंचते ही रो पड़े. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे रोने का मन करता है. पिछले 20 सालों में जो कुछ भी बनाया गया था. वह अब समाप्त हो गया है. अब यह शून्य है.

जवाब देते हुए रोने लगे अफगानी सांसद

अफगानिस्तान से भारत पहुंची एक महिला ने बताया कि अफगानिस्तान में रहना बहुत मुश्किल हो गया था. इसलिए मैं भारत आई हूं. मैं यहां अपनी बेटी, दामाद और उसके बच्चों के साथ आई हूं. मैं अपने घर वापस नहीं जा सकती हूं क्योंकि तालिबान ने मेरे घर को जला दिया है. मैं भारत सरकार को धन्यवाद करती हूं.

ANI का ट्वीट
ANI का ट्वीट

इस विमान के पहुंचने के बाद भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि अफगान से लौटे यात्रियों को पोलियो वैक्सीन (OPV और FIPV) फ्री लगाई जा रही है. ऐसा वाइल्ड पोलिया वायरस के खतरे को देखते हुए किया जा रहा है.

सभी यात्रियों को लगी पोलियो वैक्सीन
सभी यात्रियों को लगी पोलियो वैक्सीन

ये भी पढ़ें- Hindon Air Force Station: RTPCR टेस्ट कराने का इतंजार करते काबुल से आये यात्री

आपको बता दें कि इससे पहले आज रात में एअर इंडिया का विमान 87 भारतीयों को लेकर आया था. इससे पहले 18 अगस्त को भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन एयरलिफ्ट चलाया था और 120 लोगों की सफलतापूर्वक वतन वापसी कराई थी.

ANI का ट्वीट
ANI का ट्वीट

सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्रालय द्वारा बनाई गई अफगान स्पेशल सेल को पांच दिन में दो हजार से अधिक कॉल मिले हैं. इसमें वाट्सएप पर छह हजार प्रश्नों का उत्तर दिया गया है और 1200 से अधिक मेल का जवाब दिया गया है.

Last Updated :Aug 22, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.