ETV Bharat / city

ट्रेड फेयर : पर्यटकों को ढीली करनी पड़ेगी जेब, टिकट के दाम में हुआ इजाफा

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:26 PM IST

प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला 40 वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) एक साल के इंतजार के बाद 3 गुना अधिक क्षेत्रफल में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस मेले में कोविड-19 नियमों का सुचारू रूप से पालन किया जा सके, इसके लिये एक समय में सीमित लोगों को ही प्रवेश मिलेगा.

z
s

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर ( आईआईटीएफ ) 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. इस वर्ष पर्यटकों को ट्रेड घूमने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ( आईटीपीओ ) ने टिकट के दर में इजाफा किया गया है. सामान्य कार्य दिवस काे 80 रुपए का टिकट होगा. वहीं शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन वयस्कों का टिकट 150 रुपए का होगा.

बच्चों का टिकट शनिवार, रविवार और छुटटी के दिन 60 रुपए और सामान्य दिन 40 रुपए होगी. इसके अलावा बिजनेस डेज में एक दिन की टिकट 500 रुपए और पांच दिन के लिए 1800 रुपए रखा गया है. पिछली बार वर्ष 2019 में सामान्य टिकट की दर 60 रुपए और शनिवार, रविवार और छुटटी के दिन 120 थी.

ये खबर भी पढ़ेंः लंबे इंतजार के बाद 14 नवंबर से शुरू हो रहा ट्रेड फेयर, सीमित लोगों को ही मिलेगा प्रवेश

पर्यटक ऑनलाइन टिकट ले सकेंगे. इसके अलावा प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर 60 मेट्रो स्टेशन से भी टिकट ले सकते हैं. ट्रेड फेयर का आयोजन 14 से 27 नवंबर तक हाेगा. इसमें 14 से 18 नवंबर तक बिजनेस डेज होंगे. वहीं ट्रेड फेयर आम जनता के लिए 19 से 27 नवंबर तक रहेगा. ट्रेड फेयर घूमने के लिए सुबह 10बजे से शाम 5:30 आ सकते हैं. मालूम हो कि इस वर्ष का थीम आत्मनिर्भर भारत रखा गया है. उत्तर प्रदेश और झारखंड फोकस राज्य है जबकि पार्टनर राज्य बिहार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.