ETV Bharat / city

कनॉट पैलेस में बन रहा है देश का पहला स्मॉग टावर, जानिए कब होगा चालू

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 10:44 PM IST

राजधानी में बन रहे देश के पहला स्मॉग टावर का दिल्ली (Delhi Smog Tower) के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निरीक्षण किया. साथ ही कहा इस स्मॉग टावर को लॉकडाउन की वजह से बनने में देरी हुई, लेकिन इसे 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

smog tower
स्मॉग टावर

नई दिल्ली: पिछले कई वर्षों से देश की राजधानी में वायु प्रदूषण सबसे बड़ी परेशानी बनकर सामने आई है. वहीं दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट पैलेस (Connaught Palace) में बन रहे देश के पहला स्मॉग टावर (Delhi Smog Tower) का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, अगर यह सफल हुआ तो फिर इस तरह के कई स्मॉग टावर (Delhi Smog Tower) दिल्ली के अंदर बनाए जाएंगे. यह स्मॉग टावर चीन में लगे स्मॉग टावर की तकनीक से अलग है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस स्मॉग टावर को लॉकडाउन की वजह से बनने में देरी हुई, लेकिन इसे 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल ने ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट का किया दौरा

दिल्ली में बन रहा है देश का पहला स्मॉग टॉवर
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यह स्मॉग टावर ऊपर से हवा खींचेगा और उस हवा को साफ करके नीचे फेंकेगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला स्मॉग टावर होगा. इस परियोजना में नोडल डिपार्टमेंट डीपीसीसी को बनाया गया है. साथ ही कहा कि इस प्रोजेक्ट आईआईटी मुंबई, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड और एनबीसीसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस स्मॉग टावर (Delhi Smog Tower) को बनाने की लागत 20 करोड़ 42 लाख रुपए है.

देश का पहला स्मॉग टावर
एक वर्ग किलोमीटर तक होगा प्रभाव
वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस मीनार की ऊंचाई लगभग 25 मीटर है और इसका क्षेत्र फल 40*40 वर्ग मीटर है. उन्होंने कहा कि यह एक हजार घन मीटर में प्रति सेकंड के हिसाब से स्वच्छ वायु फेंकेगा. साथ ही कहा कि इसमें कुल एक 10 हजार फिल्टर लगे हुए. वहीं उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव एक किलोमीटर तक के हिस्से में होगा.
प्रदूषण को काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है काम
वहीं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. जिसमें एंटी डस्ट कैंपेन, व्हीकल पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए व्हीकल पॉलिसी, इलेक्ट्रिक बसों को लाने का काम व वृक्षारोपण सहित दिल्ली सरकार में दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए काफी काम कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.