ETV Bharat / city

हुनर हाट में आंध्र प्रदेश की वुडेन कटलरी की बढ़ी डिमांड, पीएम मोदी ने की थी तारीफ

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 9:58 PM IST

26वें हुनर हाट में देशभर का हुनर देखने को मिल रहा है. इसमें आंध्र प्रदेश के उदयगिरी से भी बेहतरीन वुडन कटलरी प्रस्तुत किए गए हैं. इसके लिए लोगों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

wooden cutlery
वुडेन कटलरी

नई दिल्लीः 26वें हुनर हाट में देशभर का हुनर देखने को मिल रहा है. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना तमाम अलग-अलग राज्यों से कारीगर और शिल्पकार हुनर लेकर आए हैं. इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश के उदयगिरी से भी बेहतरीन वुडन कटलरी प्रस्तुत किए गए हैं. स्टॉल पर मौजूद जाकिर हुसैन ने ईटीवी भारत को बताया कि दूसरी बार हुनर हाट में स्टॉल लगाने का मौका मिला है. लोगों का बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.

हुनर हाट
उदयगिरी की वुडेन कटलरी प्रधानमंत्री को आई थी बेहद पसंद


जाकिर हुसैन ने बताया कि पिछले साल जब इंडिया गेट पर हुनर हाट का मेला लगा था, तब उनकी स्टॉल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आए थे. उन्होंने इस वुडेन कटलरी की बहुत तारीफ की थी. उन्होंने पूछा था किस तरीके से यह बेहतरीन डिजाइन बनाते हैं. इसे बनाने में कितना समय लगता है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और पार्लियामेंट स्पीकर ओम बिरला भी उनके स्टाल पर आए थे. उन्होंने इस वुडन कटलरी की बेहद तारीफ़ की थी. इसके बाद से इस कटलरी की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और खरीदकर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव


उदयगिरि के 100 परिवार मिलकर बना रहे कटलरी

स्टॉल पर मौजूद जाकिर हुसैन ने बताया कि आंध्र प्रदेश के उदयगिरी के 100 परिवार पिछले कई वर्षों से यह कटलरी बना रहे हैं. वो उनके इस हुनर को दूसरी बार हाट में लेकर आए हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने एक ऐसा प्लेटफार्म बनाया, जहां पर तमाम छोटे कारीगर आकर हुनर दिखा सकते हैं, जिन्हें शायद लोग भूलते जा रहे थे.

उन्होंने कहा कि देवदार व नीम जैसी लकड़ियों से यह कटलरी बनाई जाती है. नीम की लकड़ी से केवल कंघी बनाई जाती है, जो बेहद फायदेमंद होती है. खासतौर पर ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को वह कंट्रोल करती है. इसके साथ ही बाल टूटना भी कम हो जाते हैं और डेंड्रफ भी नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.