दिल्ली में बारिश से डेंगू और मलेरिया का खतरा, बरतें ये सावधानियां

author img

By

Published : Jun 20, 2019, 5:02 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 7:36 PM IST

बीते सोमवार आई नगर निगम की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में मलेरिया और डेंगू दोनों के ही मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि मलेरिया के मामलों ने तो डेंगू को भी पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों खुशनुमा बना हुआ है लेकिन यही मौसम वेक्टर जन्य बीमारियों के मद्देनजर घातक साबित हो सकता है. जानकारों का मानना है कि इस मौसम में मच्छरों के प्रजनन की सम्भवनाएं सबसे अधिक होती हैं. ऐसे में लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.

बीते सोमवार आई नगर निगम की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में मलेरिया और डेंगू दोनों के ही मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि मलेरिया के मामलों ने तो डेंगू को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि जून में 9 मामलों के साथ ये आंकड़ा 18 तक पहुंच गया है. वहीं डेंगू के 13 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में मौसम ने ये चिंता और बढ़ा दी है.

दिल्ली में बढ़े डेंगू- मलेरिया के मरीज
मच्छरों के लिए अनुकूल है ये मौसमजानकारों की मानें तो इन दिनों का मच्छरों के लिए काफी अनुकूल है. हल्की-फुल्की बारिश से छोटी-छोटी जगहों पर जलभराव हो जाता है. जो मच्छरों के लिए एक न्योता है. लिहाजा, इससे पहले कि डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते ही चले जाएं, इन्हें यही तक सीमित कर देना बहुत जरूरी है.

कैसे करें बचाव!
डेंगू और मलेरिया खतरनाक बीमारियां हैं लेकिन उनका बचाव बहुत आसान है. महज थोड़ी से सावधानियां बरत कर ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है.

  • कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा ना होने दें क्योंकि डेंगू और चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी में और मलेरिया का गंदे पानी में पैदा होता है.
  • कूलर का इस्तेमाल बारिश के दिनों में ना करें. या फिर अगर करना भी है तो उसके पानी में ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड डालकर रखें.
  • गमलों में पानी भरा ना रहने दें. इनमें मच्छरों का प्रजनन बहुत होता है.
  • पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनें, खासकर बच्चों को हाफ पैंट या हाफ बाजू की शर्ट ना पहनाएं.
  • गहरे रंग के कपड़े और तेज परफ्यूम से बचें.

वेक्टर जन्य बीमारियों से बचने की दिशा में पहला कदम मच्छरों का प्रजनन रोकना तो वहीं दूसरा कदम मच्छरों के काटने से रोकना होता है. दोनों में ही सावधानी बहुत जरूरी है.


Intro:नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली का मौसम इन दिनों बेशक खुशनुमा बना हुआ है लेकिन यही मौसम वेक्टर जन्य बीमारियों के मद्देनजर घातक साबित हो सकता है. जानकारों का मानना है कि किस मौसम में मच्छरों के प्रजनन की सम्भवनाएँ सबसे अधिक होती हैं. ऐसे मविन लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.


Body:बीते सोमवार आई नगर निगम की रिपोर्ट की मानें तो दिल्ली में मलेरिया और डेंगू दोनों के ही मामले बढ़ रहे हैं. यहां तक कि मलेरिया के मामलों ने तो डेंगू को भी पीछे छोड़ दिया है जबकि जून में 9 मामलों के साथ ये आंकड़ा 18 तक पहुंच गया है. वहीं डेंगू के 13 मामले सामने आ चुके है. ऐसे में मौसम ने ये चिंता और बढ़ा दी है.

*मच्छरों के लिए अनुकूल है ये मौसम*
जानकारों की मानें तो इन दिनों का मौसम इंसानों के लिए ही नहीं बल्कि मच्छरों के लिए भी अनुकूल है. अभी के समय में यहां मैं बहुत ज्यादा गर्मी है और ना ही सर्दी है. ऊपर से हल्की-फुल्की बारिश छोटी-छोटी जगहों पर भी जलभराव कर रही है तो वो मच्छरों के लिए एक न्योता है. लिहाजा, इससे पहले कि डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ते ही चले जाएं, इन्हें यही तक सीमित कर देना बहुत जरूरी है.

*कैसे करें बचाव!*
डेंगू और मलेरिया खतरनाक बीमारियां हैं लेकिन उनका बचाव बहुत आसान है. महज थोड़ी से सावधानियां बरत कर ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है...
1) कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा ना होने दें क्योंकि डेंगू और चिकनगुनिया का मच्छर साफ पानी में और मलेरिया का गंदे पानी में पैदा होता है.

2) कूलर का इस्तेमाल बारिश के दिनों में ना करें. या फिर अगर करना भी है तो उसके पानी में ब्लीचिंग पाउडर या बोरिक एसिड डालकर रखें.

3) गमलों में पानी भर आना रहने दें. इनमें मच्छरों का प्रजनन बाहत होता है.

4) पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहने, खासकर बच्चों को हाफ पैंट या हाफ बाजू की शर्ट ना पहनाएं.

5) गहरे रंग के कपड़े और तेज परफ्यूम से बचें.

वेक्टर जन्य बीमारियों से बचने की दिशा में पहला कदम मच्छरों का प्रजनन रोकना तो वहीं दूसरा कदम मच्छरों के काटने से रोकना होता है. दोनों में ही सावधानी बहुत जरूरी है.


Conclusion:
Last Updated :Jun 20, 2019, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.