ETV Bharat / city

दिल्ली में नवरात्रि के शुरू होते ही बढ़ा आलू का भाव, अन्य सब्जियों के दाम ने भी बिगाड़ा स्वाद

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:33 AM IST

दिल्ली में नवरात्रि के शुरू होते ही सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं. आलम यह है कि 20-25 रुपये किलो बिकने वाला आलू 40 रुपये प्रति किलो हो गया है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में आलू 50 रुपये प्रति किलो के भाव को भी छू सकता है. वहीं अन्य सब्जियों के दामों में भी वृद्धि (increase in price of potato and other vegetables) हुई है जिससे आम आदमी की मुश्किल बढ़ी है.

increase in price of potato and other vegetables
increase in price of potato and other vegetables

नई दिल्ली: नवरात्रि की शुरुआत के साथ राजधानी दिल्ली में महंगाई भी चरम पर पहुंच गई है. हर सब्जी में घुल मिलकर शामिल हो जाने वाले आलू के दाम जहां 20-25 रुपये से सीधे 40 रुपये किलो पहुंच गए हैं. वहीं हरी सब्जियों के दाम, फलों से भी महंगे हो गए हैं. राजधानी के थोक बाजार हो या सामान्य बाजार, हर जगह सब्जियों के दाम में तेजी (increase in price of potato and other vegetables) देखी जा रही है. इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. अगर ऐसे ही चलता रहा तो जल्द ही दिल्ली में आलू की कीमतें 50 रुपये किलो के पार पहुंच जाएंगी. वहीं हरी सब्जियों के दाम 100 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

सब्जियों की कीमतों में उछाल आने से आम आदमी की थाली का जायका और घर का बजट, दोनों बिगड़ गया है. यहां 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अब 70 रुपये प्रति किलो तक मिल रहा है. औसतन एक किलो आलू में 15 से 17 आलू मिलते हैं इसलिए सरल शब्दों में कहें तो एक आलू की कीमत लगभग 2 रुपये हो गई है. छोटे-बड़े बाजारों के साथ थोक मंडी में भी आलू के दाम में 4 से लेकर 6 रुपये तक की तेजी देखी जा रही है. आलू विक्रेताओं की मानें तो, अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही दिल्ली में आलू की कीमत 50 रुपये किलो हो जाएगी.

आलू और अन्य सब्जियों के दाम में वृद्धि

यह भी पढ़ें-दिल्ली में फलों और सब्जियों के दाम

राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी मंडियों में से एक आजादपुर मंडी में आलू के थोक विक्रेता महावीर सिंह ने बताया कि हर साल पंजाब से नवंबर में आलू की नई खेप आ जाती है. लेकिन इस बार बारिश की वजह से आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है और यूपी में भी आलू की फसल खराब हुई है. ऐसे में आलू के दाम अभी और बढ़ेंगे, जो 50 रुपये किलो के रेट को भी पार कर सकते है. दिल्ली में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ आलू ही नहीं, बल्कि टमाटर और हरी सब्जियों की कीमतों में भी पिछले तीन दिनों में काफी तेजी देखी गई है. इसमें भिंडी, परवल, खीरा, तोरी, शिमला मिर्च, बैंगन समेत कई सब्जियों के दाम, कुछ फलों से भी ज्यादा हो गए है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.