साउथ दिल्ली में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात, देखिए एक हफ्ते का पूरा डाटा

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 7:59 PM IST

करीब 17 मामले घरों से चोरी के दर्ज

राजधानी में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा होता दिखाई दे रहा है, जिस पर लगाम दिल्ली पुलिस अभी तक नहीं लगा पा रही है. साउथ दिल्ली की बात की जाए तो कई थानों में घर से चोरी के मामले सामने आए. इसके अलावा बाइक चोरी के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ी है.

नई दिल्ली: ईटीवी भारत की टीम ने करीब 1 हफ्ते का साउथ दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से घरों में चोरी और बाइक चोरी के मामलों का डाटा निकाला. इसमें फतेहपुर बेरी थाने में दो घरों में चोरी का मामला दर्ज किया गया है, जबकि एक मामला बाइक चोरी का दर्ज है. मैदान गढ़ी थाने में घर से चोरी के दो मामले दर्ज किए गए हैं.

महरौली पुलिस थाने में घर से चोरी के तीन मामले और एक बाइक चोरी का मामला दर्ज किया गया है. नेब सराय थाने में एक घर में चोरी और दो बाइक चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तिगड़ी थाने में 2 घरों में चोरी के मामले दर्ज कराए गए हैं.

संगम विहार पुलिस स्टेशन में घर से चोरी के संबंध में 4 मामले और तीन बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं. सीआर पार्क थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. ग्रेटर कैलाश में सिर्फ एक वाहन चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

अंबेडकर नगर थाने में दो बाइक चोरी के मामले सामने आए हैं. हौजखास थाने में एक बाइक और दो घरों में चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं. मालवीय नगर थाने में एक मामला घर से चोरी का दर्ज किया गया है. जबकि, साकेत थाने में कार की बैटरी का एक मामला दर्ज किया गया है. लोधी कॉलोनी में कोई भी चोरी का मामला दर्ज नहीं किया गया है. डिफेंस कॉलोनी में भी कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस प्रकार पुलिस ने कई मामलों में वर्कआउट भी किया है. वहीं, कोटला मुबारकपुर थाने में एक दुकान से चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: क्राइम डायरी : जानिए कहां हुआ अपराध, किसकी हुई गिरफ्तारी


साउथ दिल्ली पुलिस स्टेशनों की बात की जाए तो पुलिस स्टेशन में करीब 17 मामले घरों से चोरी के दर्ज हैं. चोरी की वारदातों में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन कई थाने ऐसे भी हैं, जहां पर बाइक चोरी और घरों में चोरी के मामले बिल्कुल भी सामने नहीं आए हैं.

इसे भी पढ़ें: महज डेढ़ मिनट में घर के नीचे से बाइक चोरी, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.