ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की ख़बर का असर, गर्भवती महिला को पुलिस ने शेल्टर होम भेजा

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:51 PM IST

राजधानी दिल्ली में भूखे रहने को मजबूर गर्भवती महिला और उसके पति की ख़बर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने गर्भवती महिला को शेल्टर होम भेज दिया है. बता दें कि लॉकडाउन के कारण महिला भूखे रहने को मजबूर थी.

Impact of etv bharat news
ईटीवी भारत की ख़बर का असर

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर भूखे रहने को मजबूर गर्भवती महिला और उसके पति की खबर ईटीवी भारत द्वारा दिखाए जाने पर प्रशासन द्वारा उसे शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है. नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार पुलिस ने उन्हें घर और खाना मुहैया कराने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब स्थित गुरुद्वारे में शिफ्ट कर दिया है. वहीं इस खबर की जानकारी मिलने पर काफी लोग उनकी मदद के लिए शाम को जंतर-मंतर पहुंचे.

ईटीवी भारत की ख़बर का असर

ईटीवी भारत की ख़बर का असर
बता दें कि ईटीवी भारत ने गुरुवार को ये ख़बर चलाई थी. जिसमें बताया गया था कि किस तरह से जंतर-मंतर पर आठ माह की गर्भवती महिला अपने पति के साथ भूखी है. बड़ी मुश्किल से उसका पति उसे एक समय का खाना दे पा रहा था क्योंकि लॉकडाउन के कारण वो मजदूरी नहीं कर पा रहा है. संजय ने कहा कि पहले किसी तरह मंदिर या गुरुद्वारे में जाकर खा लेता था लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से वहां भी खाना नहीं मिल रहा है.



पुलिस ने पहुंचाया शेल्टर होम
इस खबर के चलने पर इसकी जानकारी पुलिस एवं प्रशासन को मिली. सबसे पहले संसद मार्ग पुलिस स्टेशन से कुछ जवान वहां पहुंचे और उन्हें तुरंत गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास बने शेल्टर होम में शिफ्ट किया. पुलिस का कहना है कि यहां पर वह आराम से रह सकते हैं और उन्हें खाना भी मिलता रहेगा. इसके बाद प्रशासन और कई समाजसेवी भी उनकी मदद के लिए जंतर-मंतर पहुंचे. लेकिन वहां उन्हें यह परिवार नहीं मिला. पुलिस की तरफ से उन्हें पहले ही मदद दी जा चुकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.