ETV Bharat / city

दिल्ली की गर्मी: IMD का पूर्वानुमान, तापमान में दर्ज होगी गिरावट, बारिश के आसार

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 2:18 PM IST

दिल्ली के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली वासियों को हीट वेव से भी राहत मिलने की उम्मीद है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है.

IMD का पूर्वानुमान
IMD का पूर्वानुमान

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों के लिए इस भीषण गर्मी में एक राहत भरी खबर है. दरअसल इस साल देशभर में 96-104% बारिश की उम्मीद है, यह अनुमान है मौसम विभाग का. ऐसे में दिल्ली के तापमान में भी इसका काफी हद तक असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है. साथ ही आज से दिल्ली वासियों को हीट वेव से भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

दरअसल आज राजधानी में तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं देश के कुछ अन्य राज्यों में जैसे केरल, असम, हिमाचल प्रदेश में आज बारिश हो सकती है, जिससे इन राज्यों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

IMD पूर्वानुमान के पांच मुख्य बिंदु;

  • IMD के मुताबिक - पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतु (जून से सितम्बर) वर्षा सामान्य (दीर्घावधि औसत (एलपीए/LPA) का 96 से104%) होने की सबसे अधिक संभावना है.
  • IMD के मुताबिक - मात्रात्मक रूप से, मानसून ऋतु (जून से सितम्बर) वर्षा +5% मॉडल त्रुटि के साथ दीर्घावधि औसत (एलपीए) का 99% होने की संभावना है. 1971-2020 की अवधि के लिए पूरे देश में ऋतुनिष्ठ वर्षा का दीर्घावधि औसत (LPA) 87 सेंमी है.
  • IMD के मुताबिक - वर्तमान में, भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में ला नीना की स्थिति प्रचलित है. नवीनतम एमएमसीएफएस (MMCFS) के साथ-साथ अन्य जलवायु मॉडल पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि ला नीना की स्थिति मानसून के मौसम के दौरान जारी रहने की संभावना है.
  • IMD के मुताबिक -वर्तमान में, हिंद महासागर के ऊपर तटस्थ आईओडी (IOD) (हिंद महासागर द्विध्रुव) स्थितियां मौजूद है और नवीनतम एमएमसीएफएस (MMCFS) पूर्वानुमान इंगित करता है कि तटस्थ आईओडी (IOD) स्थितियां दक्षिण पश्चिम मानसून के ऋतु की शुरुआत तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद, नकारात्मक आईओडी स्थिति के लिए बढ़ी हुईसंभावना की प्रामुक्ति की जाती है.
  • IMD के वैज्ञानिक के अनुसार मई 2022 के अंतिम सप्ताह में मानसून ऋतु वर्षा के लिए अद्यतनीत पूर्वानुमान जारी करेगा. अप्रैल पूर्वानुमान के लिए अद्यतन के अलावा, चार भौगोलिक क्षेत्रों के लिए मानसून ऋतु (जून-सितंबर) वर्षा के लिए पूर्वानुमान, मानसून कोर क्षेत्र और जून महीने के लिए पूर्वानुमान भी जारी किया जाएगा.
    IMD का पूर्वानुमान
    IMD का पूर्वानुमान

गौरतलब है कि इस साल मार्च और अप्रैल में गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में अप्रैल के लिहाज से 72 साल का गर्मी का रिकॉर्ड टूट है. 72 साल बाद अप्रैल के फर्स्ट हाफ में तापमान 42 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह मार्च में इस बार की गर्मी ने पिछले 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में लगातार चढ़ रहे इस तापमान के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Apr 14, 2022, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.