ETV Bharat / city

साइबर अपराध से बाल-बाल बचे IMA के पूर्व अध्यक्ष एनके शर्मा

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:50 PM IST

आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एनके शर्मा
आई एम ए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एनके शर्मा

नोएडा में साइबर अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी का मोबाइल हैक किया गया था. वहीं, अब आईएमए के पूर्व अध्यक्ष की व्हाट्सएप डीपी के माध्यम से आईएमए के सदस्यों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है.

नई दिल्ली/नोएडा: आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एन के शर्मा के व्हाट्सएप पर लगी डीपी को हैक करके साइबर अपराध करने वाले अपराधियों ने डॉक्टरों को फोन कर ओटीपी के माध्यम से ठगने का जाल बिछा रहे थे. अपराधी डॉक्टर एन के शर्मा के माध्यम से बूस्टर डोज लगाने के नाम पर फोन कर रहे थे. इस संबंध में समय रहते जानकारी मिलने पर डॉक्टर एन के शर्मा ने थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन )अधिनियम 2008 के तहत धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

IMA पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एन के शर्मा से बातचीत

एनके शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि जिन डॉक्टर साथियों के पास फोन और ओटीपी के लिए मैसेज गए थे, उन्होंने ओटीपी बताने से पूर्व हमसे संपर्क किया और हमने इस तरह के किसी भी और ओटीपी भेजने संबंधी या फिर बूस्टर डोज लगाने संबंधी कोई भी कार्य न करने की बात कही गई. इस संबंध में थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

पुलिस मामले की जांच कर आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दे रही है. उन्होंने आम जनता से भी यह आह्वान है किया है कि इस तरह के फोन कॉल और मैसेज को स्वीकार न करें और समय रहते पुलिस को सूचना दें, तभी वह साइबर अपराध से बच सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.