ETV Bharat / city

वजीराबाद-जगतपुर फ्लाईओवर पर बसों की अवैध पार्किंग

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:51 PM IST

Illegal parking of buses on Wazirabad-Jagatpur flyover
Illegal parking of buses on Wazirabad-Jagatpur flyover

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में बाहरी रिंग रोड से वजीराबाद और जगतपुर इलाके को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. जो अब टूरिस्ट बसों की अवैध पार्किंग बन गया है. इस फ्लाईओवर पर दोनों ओर बसों की लंबी कतारे नजर आती हैं

नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में बाहरी रिंग रोड से वजीराबाद और जगतपुर इलाके को जोड़ने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है. जो अब टूरिस्ट बसों की अवैध पार्किंग बन गया है. इस फ्लाईओवर पर दोनों ओर बसों की लंबी कतारे नजर आती हैं. बसें खड़ी होने की वजह से संकरा रास्ता ही बचता है. जिससे गाड़ियों को बचते-बचाते गुजरना पड़ता है.

बाहरी रिंग रोड के इस फ्लाईओवर पर हमेशा निजी बसों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. पुल के दोनों ओर बसों की अवैध पार्किंग से हादसा होने का डर बना रहता है. बायो डायवर्सिटी पार्क के पास बीती मंगलवार को बसों की अवैध पार्किंग को लेकर ही दीपक नाम के एक हेल्पर की हत्या कर दी गई थी.

वजीराबाद-जगतपुर फ्लाईओवर पर बसों की अवैध पार्किंग

पुलिस ने उस वारदात के बाद इन बसों को यहां से हटा दिया था. लेकिन बसें फिर वजीराबाद जगतपुर फ्लाईओवर पर खड़ी होने लगी हैं. पुल के दोनों ओर आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Illegal parking of buses on Wazirabad-Jagatpur flyover
वजीराबाद-जगतपुर फ्लाईओवर पर बसों की अवैध पार्किंग

इसे भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में तेजी से फल-फूल रहा अवैध पार्किंग का कारोबार

स्थानीय लोगों का कहना है यह पुल सरकार ने आम लोगों के आवागमन के लिए बनाया था, न कि बसों की अवैध पार्किंग के लिए. जब पुलिस बसों को एक जगह से हटाती है तो दूसरी जगह पर बस पार्किंग बन जाती है. अवैध बसों की पार्किंग की आड़ में लोगों के साथ लूटपाट जैसी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.