ETV Bharat / city

उत्तरी दिल्ली में निगम का एक्शन तेज, अवैध रूप से चल रही 14 मांस की दुकानें सील

author img

By

Published : May 5, 2022, 7:31 PM IST

नॉर्थ एमसीडी ने उत्तरी दिल्ली क्षेत्र के सभी 6 ज़ोन शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र, करोल बाग क्षेत्र, रोहिणी क्षेत्र, केशवपुरम क्षेत्र, सिविल लाइन क्षेत्र और नरेला क्षेत्र में अवैध रूप से खुले मांस विक्रेताओं और अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए 14 दुकानों को नियमों के उल्लंघन करने को लेकर सील किया है.

उत्तरी दिल्ली में निगम का एक्शन तेज
उत्तरी दिल्ली में निगम का एक्शन तेज

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम ने उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही मांस की 14 दुकानों को सील किया गया है. साथ ही इन दुकानों से अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया है. नॉर्थ एमसीडी ने सख़्त कार्रवाई करते हुए अपने सभी 6 ज़ोन शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र, करोल बाग क्षेत्र, रोहिणी क्षेत्र, केशवपुरम क्षेत्र, सिविल लाइन क्षेत्र और नरेला क्षेत्र में अवैध रूप से खुले मांस विक्रेताओं और अवैध मांस की दुकानों के खिलाफ कठोर कार्यवाई करते हुए 14 दुकानों को नियमों के उल्लंघन करने को लेकर सील किया है.

निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीट की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई और छापेमारी का अभियान लगातार निगम के द्वारा चलाया जा रहा है. अवैध मांस की दुकानों और खुले मांस बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के दौरान, नागरिकों के स्वास्थ्य के मद्देनजर अवैध मांस बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कई वस्तुओं को जब्त भी किया गया है.


कमिश्नर संजय गोयल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि निगम द्वारा मांस की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आगामी दिनों में भी इस तरह कार्यवाही जारी रहेगी. निगम ने राजधानी दिल्ली में अवैध मांस की दुकानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र में 10 अवैध रूप से चल रही मांस की दुकानों को वार्ड 91 सील किया है, जिनमें नबी करीम में 3 मांस की दुकानों, वार्ड 89 में कुरेश नगर में 3 मांस की दुकानों और मिंटो रोड में 4 मांस की दुकानों, वार्ड 88 में शकूर की दांडी स्थित दुकानों को सील किया गया. इसके साथ ही सिटी सदर पहाड़गंज क्षेत्र ने वार्ड 82 में जेजे क्लस्टर दया बस्ती में अवैध मांस विक्रेताओं को हटाया. नरेला क्षेत्र के सिंघू गांव में 3 अवैध मीट की दुकानों को सील किया गया. करोलबाग क्षेत्र के वार्ड 93 में निगम ने छापेमारी के दौरान 59 किलो चिकन और 5 पिंजरे व अन्य सामान जब्त किया है. रोहिणी क्षेत्र में एक अवैध मांस की दुकान को सील करने के साथ साइकिल रिक्शा ट्रॉली, दो लोहे के पिंजड़े, तीन पीवीसी ड्रम को भी जब्त किया गया.

केशवपुरम क्षेत्र में वार्ड 74 के वजीरपुर जेजे कॉलोनी में छापेमारी के दौरान 32 जिंदा मुर्गे, 2 बड़े पिंजड़े व अन्य सामान जब्त किया गया. इसके साथ ही खुले में अवैध मांस बेचने के लिए इस्तेमाल होने वाले 5-6 अस्थायी ढांचे को भी निगम द्वारा हटाया गया. इसके साथ ही सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध मांस की बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बंगाली कॉलोनी, झरोदा और संगम विहार में 4 फ्रिज, 3 रेडी, 1 तराजू, 6 लकड़ी के रैक, 11 पिंजरे, बट्टे आदि के साथ 270 किलोग्राम चिकन और 110 किलोग्राम मछली जब्त की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.