ETV Bharat / city

IIT दिल्ली के छात्र की मांग, ऑनलाइन पढ़ाई को तत्काल रोका जाए

author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:15 PM IST

देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां कई शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया गया है, वहीं IIT के छात्र भी तत्कालीन सेमेस्टर को रोकने की मांग कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि देश में कोरोना की जो स्थिति है उसको लेकर वह मानसिक तनाव में चल रहे हैं.

IIT Delhi students are demanding immediatly stop of semester online studies
कोविड में चलते मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं छात्र

नई दिल्ली : देश भर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जहां कई शिक्षण संस्थानों को फिलहाल बंद किया गया है, वहीं IIT के छात्र भी तत्कालीन सेमेस्टर को रोकने की मांग कर रहे हैं. यह बात बोर्ड ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा किए गए सर्वे में सामने आई है. वहीं छात्रों का सुझाव है कि बचे हुए सेमेस्टर की पढ़ाई जुलाई से जारी रखी जाए.

कोविड में चलते मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं छात्र

ये भी पढ़ें : संकट के लिए मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियां जिम्मेदार: राहुल

कोविड में चलते मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं छात्र

वहीं इस सर्वे के अनुसार छात्रों का कहना है कि देश में कोरोना की जो स्थिति है उसको लेकर वह मानसिक तनाव में चल रहे हैं. साथ ही कई छात्रों के परिवार भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. ऐसे में उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस लेना और अपने असाइनमेंट पूरा करना संभव नहीं हो पा रहा है. इसको देखते हुए छात्र चाहते हैं कि तत्कालीन सेमेस्टर की ऑनलाइन पढ़ाई यहीं रोक दी जाए. वहीं छात्रों का सुझाव है कि बचे हुए सेमेस्टर की पढ़ाई जुलाई से जारी रखी जाए.

ये भी पढ़ें : मैक्स की याचिका पर HC में दोबारा शुरू हुई सुनवाई, फटकार के बाद बोला केंद्र- पहुंच रहा है ऑक्सीजन

बता दें कि बोर्ड ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर द्वारा करीब 450 आईआईटी छात्रों का सर्वे किया गया. इस सर्वे के अनुसार करीब 64 फीसदी छात्रों का परिवार कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुका है. वहीं 14 फीसदी छात्र खुद ही कोरोना से पीड़ित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.