special: अब नहीं टिक पाएगा कोई वायरस, आईआईटी के पूर्व छात्र ने बनाया एंटीवायरल प्रोडक्ट्स

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 1:46 AM IST

Antiviral products

आईआईटी के पूर्व छात्र हर्ष लाल ने एक ऐसा केमिकल इंवेन्ट किया है, जो गंधरहित, बेरंग और एनवायरनमेंट फ्रेंडली है. इसमें किसी भी बैक्टेरिया, वायरस या फंगस को मारने की क्षमता है.

नई दिल्लीः कोरोना वायरस जहां एक वैश्विक महामारी के रूप में तबाही लेकर आया, जिससे पार पाना सबके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. वहीं, भारत के शोधकर्ताओं ने इस चुनौती को भी अवसर में तब्दील कर इसके फैलाव को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई. कुछ ऐसा ही जज़्बा रहा कोरोना से जूझ चुके मेडिक फाइबर्स के सीईओ और आईआईटी दिल्ली के छात्र हर्ष लाल का. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हर्ष ने साझा किए वो पल, जब उनके संक्रमण से पूरा परिवार संक्रमित हो गया. ऐसे में उन्हें प्रेरणा मिली फ्रंटलाइन वारियर्स के सुरक्षा की. इसको देखते हुए उन्होंने अस्पताल में इस्तेमाल होने सभी चीज़ों को एंटीवायरल तकनीक से बनाने का दावा किया है, जो हर तरह के संक्रमण को रोकने में सक्षम है.

मेडिकफाइबर्स विरोसिड केमिकल का इंवेन्ट

एंटी वायरल तकनीक से बनाया प्रोडक्ट
हर्ष लाल ने बताया कि एंटीवायरल तकनीक का इस्तेमाल कर, उन्होंने मास्क से लेकर ऑपेरशन गाउन तक सब कुछ बनाया है. उन्होंने दावा किया है कि इन वस्तुओं की खासियत यह है कि बार-बार धुलाई के बाद भी इन पर वायरस नहीं टिक पाएगा.

ये भी पढ़ेंःमुकेश अंबानी के घर के बाहर मिले विस्फोटक के तार तिहाड़ जेल से जुड़े

परिवार से मिली प्रेरणा
हर्ष ने बताया कि शोध कार्य के चलते उन्हें बार-बार बाहर जाना पड़ता था. ऐसे में वह कोरोना कैरियर बन गए, जिससे परिवार भी कोविड पीड़ित हो गया. उन्होंने इसकी वजह तलाशनी चाही, तो समझ आया कि सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने के आसार कपड़ों और बेडशीट से रहे. ऐसे में उन्होंने आम लोगों के बारे में सोचा और उनके बारे में, जिन्होंने इस महामारी में जान गंवा दी. यहीं से प्रेरणा मिली इस तरह के एंटीवायरल प्रोडक्ट्स बनाने की.

क्या है मेडिकफाइबर्स विरोसिड
हर्ष लाल ने बताया कि उनकी टीम ने 'मेडिकफाइबर्स विरोसिड' केमिकल इंवेन्ट किया है. यह केमिकल गंधरहित, बेरंग और एनवायरनमेंट फ्रेंडली है. इसमें किसी भी बैक्टेरिया, वायरस या फंगस को मारने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि इस केमिकल का इस्तेमाल कर फिलहाल अस्पताल में इस्तेमाल होने वाले सारे प्रोडक्ट जैसे कि बेडशीट, मास्क, ऑपेरशन थिएटर के गाउन, मैटरनिटी गाउन आदि बनाए हैं.

क्या है प्रोडक्ट की खासियत
हर्षलाल का दावा है कि उनकी टीम द्वारा विरोसिड केमिकल से बनाए गए प्रोडक्ट्स में किसी भी तरह के संक्रमण फैलाने वाले वायरस जीवित नहीं रह सकते हैं. साथ ही कहा कि इनकी खासियत यह है कि करीब 125 धुलाई तक भी इसकी गुणवत्ता में कोई कमी नहीं आएगी. उनका कहना है कि फिलहाल उन्होंने केवल अस्पताल तक ही प्रोडक्ट्स पहुंचाए हैं. आने वाले समय में वह इसे होटल और रेलवे में भी मुहैया कराने को लेकर प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.