ETV Bharat / city

कोरोना काल में IGI बना दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:36 PM IST

दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक एयरपोर्ट बताया गया है. वैश्विक संगठन "सेफ ट्रेवल बैरोमीटर' ने दुनिया भर के करीब 200 से अधिक एयरपोर्ट का सर्वे किया था. जिसमें तमाम एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे किया गया और इस सर्वे में दिल्ली एयरपोर्ट को 4.6 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

IGI Airport becomes world second safest airport in delhi
IGI एयरपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान हवाई सफर करने के लिए दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट में से एक एयरपोर्ट बताया गया है. वैश्विक संगठन "सेफ ट्रेवल बैरोमीटर' ने दुनिया भर के करीब 200 से अधिक एयरपोर्ट का सर्वे किया था. जिसमें तमाम एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपलब्ध सुविधाओं का सर्वे किया गया और इस सर्वे में दिल्ली एयरपोर्ट को 4.6 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

IGI एयरपोर्ट बना दुनिया का दूसरा सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट
सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को मिला पहला स्थान
बता दें कि इस सर्वे में पहला स्थान सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को मिला है. जिसने 4.7 रेटिंग हासिल की है. इसके अलावा विश्व के दो एयरपोर्ट और भी हैं, जिन्हें भी 4.6 रेटिंग के साथ द्वितीय स्थान मिला है. वहीं डायल द्वारा संचालित आईजीआई एयरपोर्ट पर 2 महीने के प्रतिबंध के बाद 25 मई से फिर से उड़ाने आरंभ हो गई थी और इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए डायल द्वारा यात्रियों को, एयरलाइंस में काम करने वाले स्टाफ, एयरपोर्ट और अन्य विभागों के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए कई उपाय किए गए थे.
विश्व में पहली बार IGI पर प्रयोग हुई कई नई तकनीक

इसके साथ ही डायल द्वारा ऐसी व्यवस्था भी की गई थी कि किसी भी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम ना टूटे, साथ ही किसी भी प्रकार की सुरक्षा जांच व सुरक्षा से समझौता ना हो सके. इसके लिए डायल की ओर से एयरपोर्ट पर कई प्रकार की नई तकनीक का प्रयोग किया गया था, जो कि भारत ही नहीं दुनिया में पहली बार उपयोग की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.