ETV Bharat / city

क्लब हाउस चैट मामले में छह संदिग्ध की पहचान, एक नाबालिग भी शामिल

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 10:02 PM IST

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

क्लब हाउस चैट मामले में दिल्ली पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है. इनमें अधिकांश आरोपी युवा है और उन्होंने पुलिस के साथ पूछताछ में सहयोग किया है.

नई दिल्ली: क्लब हाउस मामले में जांच कर रही साइबर सेल में अब तक चैट ग्रुप में शामिल छह लड़के-लड़कियों की पहचान कर ली है. इनमें अधिकांश आरोपी युवा है और उन्होंने पुलिस के साथ पूछताछ में सहयोग किया है. इसके चलते अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इन छह आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, क्लब हाउस मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर साइबर सेल ने एक मामला दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन के दौरान आंचल आनंद की पहचान हुई जो केरल की रहने वाली है. उसने क्लब हाउस में आंचल नाम से ज्वाइन कर रखा था. वह इसमें रोमा के साथ बातचीत कर रही थी. यहां पर डिस्कशन के दौरान कुछ लोगों ने महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. लेकिन आँचल ने सामान्य बातचीत की थी. उसके मोबाइल और नोटपैड को सीज किया गया है.


दूसरे अकाउंट को पुलिस टीम ने जोधपुर निवासी नोमान जब्बार के रूप में पहचाना है. बीते 25 जुलाई को उसने क्लब हाउस पर अकाउंट बनाया था. इसके बाद से वह इसे इस्तेमाल कर रहा था. 2 महीने पहले उसने एक अन्य अकाउंट भी दूसरे नाम से बनाया था. 6 जनवरी 2022 को अपने दोस्त आकाश के कहने पर उसने दूसरा अकाउंट उसे दिया था. आकाश ने भी यहां पर अकाउंट बना रखा था. बाद में उसने अपने नाम को बदल लिया था. 18 जनवरी को इस घटना के बाद आकाश ने नोमान को पुलिस के एक्शन के बारे में बताया था. उसके द्वारा दी गई जानकारी को लेकर जांच की जा रही है. नोमान का फोन फिलहाल जब्त कर लिया गया है.


तीसरा अकाउंट चलाने वाले शख्स की पहचान देहरादून निवासी हर्ष पाल के रूप में की गई है. वह बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है. उसने अपना अकाउंट जून 2021 में बनाया था. 18 जनवरी को इस घटना के बाद उसने 19 जनवरी को अकाउंट डिलीट कर दिया था. उसने पुलिस को बताया है कि वह 10 मिनट चैटिंग के दौरान मौजूद था. लेकिन उसने कोई टिप्पणी नहीं की है. वह केवल इन बातों को सुन रहा था. उसके लैपटॉप और मोबाइल को भी पुलिस ने सीज किया है. चौथे युवक की पहचान लखनऊ निवासी राहुल कपूर के रूप में की गई है जो बिस्मिल्लाह नाम से अकाउंट चला रहा था. उसने ऑडियो चैट रूम क्लब हाउस में बनाया था. राहुल के मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है उसने पुलिस को बताया की कियारा का असली नाम आकाश है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आराेप में दो गिरफ्तार

पांचवा आरोपी बारहवीं कक्षा का छात्र है और नाबालिग है. उसने अल्कोहलिक सिंह के नाम से आईडी बना रखी थी. पूछताछ में परिजनों के सामने उसने ग्रुप के मॉडरेटर की बात कबूल की है. उसने पहले किसी अन्य नाम से अकाउंट बनाया था और बाद में इसे अल्कोहलिक सिंह के नाम में तब्दील कर दिया. उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है.

चैट करने वाली छठी लड़की की पहचान निजामुद्दीन निवासी रोमा मक्कड़ के रूप में की गई है. उसने पुलिस के साथ पूछताछ में सहयोग किया है. उसने यह कबूल किया है कि इसमें मौजूद आवाज उसकी है. उसने पुलिस को बताया है कि इसमें केवल बहस चल रही थी. इनके बीच ऑडियो डिस्कशन का वीडियो बाहर आया था. इसे लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी से पहले वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.