ETV Bharat / city

सनकी पति ने शादी के 20 साल बाद उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 9:45 PM IST

दिल्ली में सनकी पति के सिर पर इस कदर भूत सवार हुआ कि उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस जाच में जुटी
पुलिस जाच में जुटी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मॉडल टाउन इलाके में एक दिल दहलाने वाली और पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के लगभग 20 साल बाद सनकी पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला पेशे से योग ट्रेनर थी. परिजन का आरोप है कि आरोपी पवनदीप शादी के बाद से ही मृतक रवनीत को लगातार प्रताड़ित करने के साथ-साथ मारता-पीटता था. शादी के लगभग 20 साल बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

जैसे ही इस बात की सूचना मृतक महिला के परिजन को लगी तुरंत परिजन अस्पताल पहुंचे ओर महिला को अस्पताल में एडमिट कराया. जब मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी से बातचीत की तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने थाना मॉडल टाउन में पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस जाच में जुटी

इसे भी पढ़ें: पति ने पत्नी के सिर पर गोली मारकर की हत्या, घर वालों ने बताया एकतरफा प्यार

इसे भी पढ़ें: पत्नी थी शौकीन, पति रहता था गमगीन, फिर अचानक उठाया ये खौफनाक कदम

पूरे मामले की तफ्तीश करते हुए थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया, जिससे पता चला महिला को बुरी तरह से मारा गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति पवनदीप को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.