ETV Bharat / city

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, अस्पताल में घुसा पानी, कई घर गिरे

author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:47 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद से हालात काफी बिगड़ गए हैं. कहीं अस्पतालों में पानी घुस गया तो कहीं लोग घरों से पानी निकालते नजर आए. बारिश की वजह से हालत इतनी खराब हो गई कि कई जगहों से घर गिरने की तस्वीरें सामने आईं हैं.

heavy rain in  delhi ncr
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

नई दिल्ली: बारिश की वजह से मौसम भले ही सुहाना हो गया हो लेकिन दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में अभी भी लोगों को बारिश की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि कहीं घर गिर गया तो कहीं अस्पताल तक में पानी घुस गया.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

गाजियाबाद के गोविंदपुरम इलाके में आज जलजमाव के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता जीतू शर्मा रबड़ की ट्यूब पर बैठे नजर आए. जीतू शर्मा की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जीतू शर्मा का कहना है कि गोविंदपुरम में जलभराव की शिकायत कई बार निगम से की जा चुकी है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

सुल्तानपुरी C-4 वार्ड 45 N में स्थित एक मंदिर के आसपास हालत ऐसी हो गई है कि गंदे पानी में कूड़े का ढेर लगा है. स्थानीय निवासी विनोद कुमार और RWA सदस्य ने बताया कि यहां के पार्षद संजय खडवालिया को कई बार शिकायत दे चुका हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार बारिश के बाद इसी तरह की हालातों से जूझना पड़ता है. बीजेपी निगम पार्षद पूजा मदान के इलाके में भी सड़कों पर जलजमाव है. वहीं इस पॉश इलाके में भी लोगों की घरों में पानी घुस गया.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

संगम विहार इलाके में बारिश की वजह से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. संगम विहार बत्रा मार्ग और रतिया मार्ग की हालत काफी खराब है. स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद और विधायक पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

दक्षिणी दिल्ली के पुल प्रहलाद पुर इलाके में स्थानीय पार्क में सीवर ओवरफ्लो हो जाने के बाद पार्क में 3 से 4 फुट तक पानी भर गया.जहां एक तरफ बच्चे पार्क में झूला झूल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ सीवर ओवरफ्लो होकर बह रहा था.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

वहीं पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे हुए जलभराव के कारण ट्रैफिक बाधित रहा जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अंडरपास के नीचे करीब 4-5 फीट जलभराव होने के कारण एमबी रोड के ट्रैफिक को पुल प्रह्लादपुर पुलिस स्टेशन के पास रेड लाइट से ही डायवर्ट कर दिया गया.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्वामी विवेकानंद आयुर्वेदिक पंचकर्म अस्पताल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं बारिश की वजह से नाले का पानी ओवर फ्लो होकर अस्पताल में घुस गया. ये नाला कचरे से भरा हुआ है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी हॉस्पिटल परिसर में भी पानी भर गया, जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. आपको बता दें कि संजय गांधी अस्पताल अस्पताल मंगोलपुरी विधानसभा में आता है जहां से आम आदमी पार्टी की विधाक राखी बिड़लान हैं जो दिल्ली विधानसभा में डिप्टी स्पीकर होने के साथ-साथ इस अस्पताल के चेयरपर्सन भी हैं.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

दिल्ली के भाग्य विहार इलाके में बारिश की वजह से घुटने तक पानी भर गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और गंदगी की वजह से सड़कें गंदे तालाब में तब्दील हो गई हैं. प्रशासन यहां की जल निकासी व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

सदर बाजार की बेहाल स्थिति को देखते व्यापारी सड़कों पर उतर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं. फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कड़े शब्दों में कहा प्रशासन किसी प्रकार का भी सदर बाजार के विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहा और बारिश की स्थिति में पानी सड़कों के साथ-साथ दुकानों के अंदर घुस जाता है. इससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

पश्चिमी दिल्ली के शिव विहार इलाके में बारिश की वजह से एक पेड़ झुक गया जो कुछ घंटो की बारिश के बाद सड़क पर गिर गया. बता दें कि ईटीवी भारत ने पहले ही इसे लेकर आगाह किया था कि ये पेड़ कभी भी गिर सकता है. ऐसे में अधिकारियों को ध्यान देने की जरुरत है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

नजफगढ़ मेन मार्केट में बारिश के बाद घुटने तक पानी जमा रहा. एक तरफ दुकानदारों का तो नुकसान हुआ ही साथ ही वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हर किसी को यही डर सता रहा था कि कहीं वो खुले सीवर या नाली में गिरकर दुर्घटना का शिकार न हो जाए.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

किराड़ी विधानसभा के न्यू यादव एनक्लेव में लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. न्यू यादव एनक्लेव में एक मकान गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया तो वहीं कई घरों में पानी घुस गया. स्थानीय लोगों ने घरों से जल्द से जल्द पानी निकालने की मांग की है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अगर नगर इलाके में जलभराव से कई मकानों में दरार पड़ गए हैं. किराड़ी विधानसभा के एक एनजीओ ने जूम ऐप्प के जरिए मीटिंग कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सांसद हंसराज हंस से किराड़ी विधानसभा के लिए खाने की राहत सामग्री की मांग की है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

किराड़ी विधानसभा के लक्ष्मी विहार कॉलोनी में स्थित कई मकानों में पानी घुस गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां मोटर से जितना पानी निकालते हैं उतना ही फिर भर जाता है. स्थानीय पार्षद और विधायक से पंप की मांग की लेकिन पंप नहीं मिला.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में कर्नल भाटिया रोड के पास लंबे समय से जलभराव की स्थिति बनी है. इलाके की नालियां ब्लॉक होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहने लगता है. बारिश के बाद तो स्थिति और भी बिगड़ जाती है.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

भाग्य विहार के मोहल्ला क्लिनिक इलाके में जलभराव की वजह से बीते दो दिनों से क्लिनिक बंद है. इसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी ने बताया कि प्रशासन लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं दे रहा.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की वजह से जलभराव हो गया. हालांकि बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली. बारिश के बाद मौसम पूरी तरह सुहावना बना हुआ है. बता दें कि मौसम विभाग ने भी बारिश की आशंका जताई थी.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

विकासपुरी की पुलिस लाइन से सटा डीडीए पार्क बारिश की वजह से पार्क कम बल्कि स्विमिंग पूल ज़्यादा नज़र आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि बारिश के बाद पार्क में पानी भर गया तो ऐसे में पार्क को बंद क्यों नही किया गया.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

विकास नगर के सोम बाजार रोड में बारिश की वजह से एक लंबी-चौड़ी दीवार गिर गई. हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आपको बता दें कि जिस जगह यह दीवार गिरी वो विकास नगर इलाके में स्तिथ एक खेत की दीवार थी और इसी कारण बड़ा हादसा होने से टल भी गया.

दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश

जनकपुरी का डीडीए दशहरा ग्राउंड पार्क पूरी तरह पानी मे डूब गया, जहां तक नजर जा रही थीं पानी ही पानी नजर आ रहा था, देखकर बिल्कुल भी नही लग रहा की ये पार्क है,आमतौर पर इस पार्क के ग्राउंड में आकर बच्चे खेलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.