ETV Bharat / city

होली और शब-ए-बारात एक ही दिन, अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 12:29 PM IST

इस बार होली खुलकर दो साल बाद मनाई जा रही है. कोरोनाकाल में होली खुलकर नहीं मनाई जा सकी थी. इस बार शब-ए-बारात भी होली के दिन ही है. शुक्रवार के दिन होली पड़ने से प्रशासनिक अमले की चिंचा बढ़ गई है. लिहाज़ा पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

Holi and Shab-e-Barat on same day police ready to deal with chaotic elements
Holi and Shab-e-Barat on same day police ready to deal with chaotic elements

नई दिल्ली : इस बार होली खुलकर दो साल बाद मनाई जा रही है. कोरोनाकाल में होली खुलकर नहीं मनाई जा सकी थी. इस बार शब-ए-बारात भी होली के दिन ही है. शुक्रवार के दिन होली पड़ने से प्रशासनिक अमले की चिंचा बढ़ गई है. लिहाज़ा पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. पश्चिमी दिल्ली के DCP घनश्याम बंसल ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए इस बार पेट्रोलिंग और पिकेटिंग को बढ़ाया गया है. होली पर जुमे की नमाज अदा करने और कब्रिस्तानों में फातेहा पढ़ने वाले भी निकलें तो किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही वे कानून का पालन भी करें. इसलिए पुलिस ने विशेष इंतजाम कर रखा है.

DCP घनश्याम बंसल ने कहा कि सड़कों पर जितनी अधिक से अधिक पुलिस होगी. लोगों में एक अनुशासन भी होगा. और जरूरत पड़ने पर लोग पुलिस से मदद भी मांग सकेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिले की जितनी फोर्स है. उसके अलावा रिजर्व पुलिस की भी व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी जरूरत के वक्त उसका इस्तेमाल किया जा सके.

होली और शब-ए-बारात एक ही दिन, अराजक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद

DCP ने बताया कि हमने कुछ वैसी जगहों को चिन्हित किया है. जहां पहले होली के दौरान ज्यादा पीसीआर कॉल आई या फिर वहां माहौल बिगड़ने का अंदेशा रहा हो. उन जगहों पर हमने विशेष निगरानी रखी हुई है. उन्होंने कहा कि कोई भी शरारती तत्व अगर शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को तैयार है. पुलिस की कोशिश है कि किसी भी तरह से इलाके की शांति भंग नहीं हो. लोग खुशियों के साथ होली और शब-ए-बारात मना सकें.



इसे भी पढ़ें : त्योहारों में दिल्ली पुलिस मुस्तैद, DCP ने दिया सुरक्षा इंतजाम का ब्योरा
पुलिस ने खास तौर पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को लेकर भी खास योजना बनाई है. साथ ही इस मौके पर शराब की तस्करी करने वालों के लिए भी एक टीम बनाई है. DCP ने कहा कि लोग खुशियों के साथ त्योहार का आनंद लें. ताकि माहौल न बिगड़े और भाईचारा भी कायम रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.