हाई ह्यूमिडिटी ने बढ़ाई दिल्ली के लोगों की परेशानी, देर शाम हल्की बारिश के आसार

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:03 AM IST

High humidity increased troubles of people of Delhi light rain expected in late evening

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 28.8, पालम 29.8, लोधी रोड 27.6, रिज 26.7 और आयानगर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

नई दिल्ली : इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 28.8, पालम 29.8, लोधी रोड 27.6, रिज 26.7 और आयानगर में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में ह्यूमिडिटी का लेवल अपने उच्चतम स्तर पर रहने का अनुमान है.



बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के साथ ह्यूमिडिटी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 40-42 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी राजधानी 50 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी दिल्ली में बीते दिन की तरह ही मौसम बना रहेगा. दोपहर बाद कुछ जगह बादल छाए रहने और देर शाम हल्की बरसात होने की संभावना है. जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.