दिल्ली में बारिश के बाद तालाब में तब्दील हुई सड़कें, लोग परेशान

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 12:18 PM IST

heavy rains cause waterlogging in delhi
दिल्ली में जलभराव ()

राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह को हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के खानपुर एमबी रोड पर भी जलभराव हुआ है. यहां दुकानों में भी पानी घुस गया है.

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में गरज के साथ तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के खानपुर एमबी रोड पर भी जलभराव हुआ है. इसकी वजह से लोग परेशान नजर आ रहे हैं. यह तस्वीरें खानपुर एम बी रोड की है, जहां पर दुकानों में भी पहुंच गया है.

दिल्ली में सुबह-सुबह बारिश के चलते ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सरकार और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की तरफ से पानी की निकासी को लेकर बड़े-बड़े दावे और वादे किए जाते रहे है. लेकिन यह तस्वीर दावे और वादों की पोल खोलती नजर आ रही है.

दिल्ली में बारिश के जलभराव

लोगों का कहना है कि यह सड़क बार-बार बारिश के चलते तालाब में तब्दील हो जाती है. सड़क के किनारे बनी दुकानों के अंदर भी सड़क का पानी घुस जाता है. जिसके चलते सड़क के किनारे एक भी दुकान नहीं खुली है. यहां हल्की सी बारिश होने के बाद रोड पर पानी भर जाता है. पानी जमा रहने के कारण इलाके में बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है. सीवर की सफाई नहीं हो पाने की वजह से यह सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो जाता है.

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में इस वक्त घने काले बादल छाए हुए हैं, और सुबह भी अंधेरा देखने को मिल रहा है, जिससे कि सड़कों पर भी वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : तेज बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात से ही दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश हो रही है, दिल्ली के सफदरजंग में रात 2:30 बजे से सुबह 8:30 बजे तक 84.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, पालम में सुबह 8:30 बजे तक 99.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है. इसके अलावा लोधी रोड, रिज, आया नगर में भी देर रात 2:30 बजे तक बारिश होती रही, लोधी रोड में 64.0 मिली मीटर, 67.6 मिलीमीटर और आया नगर में 32.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में भारी बारिश के बाद IIT गेट पर लगा लंबा जाम, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.