ETV Bharat / city

पैरा स्वीमर प्रशांत कर्माकर के निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:38 AM IST

Hearing on the petition challenging the suspension of Para Swimmer Prashant Karmakar
पैरा स्वीमर प्रशांत कर्माकर के निलंबन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज

अर्जुन अवार्डी और पैरा स्वीमर प्रशांत कर्माकर की पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से तीन साल तक निलंबित करने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिका पर हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज अर्जुन अवार्डी और पैरा स्वीमर प्रशांत कर्माकर की पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) की ओर से तीन साल तक निलंबित करने के फैसले को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगी. याचिका में कहा गया है कि पैरालंपिक कमेटी की अनुशासन समिति को ये अधिकार नहीं है कि कर्माकर को निलंबित करें. जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच याचिका पर सुनवाई करेंगी.

पैरा स्वीमर प्रशांत कर्माकर की याचिका पर सुनवाई



'44 अंतर्राष्ट्रीय और 74 राष्ट्रीय मेडल जीते हैं'

याचिकाकर्ता की ओर से सत्यम सिंह राजपूत और अमित कुमार शर्मा ने कहा कि प्रशांत कर्माकर ने 44 अंतर्राष्ट्रीय और 74 राष्ट्रीय मेडल जीते हैं. कर्माकर एक प्रशिक्षित कोच हैं जिन्होंने रियो पैरालंपिक 2016 में भारत का कोच के रुप में प्रतिनिधित्व किया था. पीसीआई ने 7 फरवरी 2018 को कर्माकर को तीन साल के लिए निलंबित करते हुए स्वीमिंग के किसी भी इवेंट में भाग लेने पर रोक लगा दिया था. याचिका में कहा गया कि पीसीआई का ये फैसला मनमाना और गैरकानूनी है. याचिका में कहा गया है कि पीसीआई ने कर्माकर के खिलाफ बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाकर कार्रवाई की है.

'गड़बड़ियों को सामने लाने की सजा मिली है'

याचिका में कहा गया है कि कर्माकर ने पीसीआई में आर्थिक गड़बड़ियों, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को सामने लाने की कोशिश की जिसकी सजा के तौर पर उनके खिलाफ प्रतिबंध लगाया गया. पीसीआई की अनुशासनात्मक कमेटी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का पालन नहीं किया और साक्ष्यों पर गौर नहीं किया. अनुशासनात्मक कमेटी ने शिकायतकर्ता के क्रॉस-एग्जामिनेशन की अनुमति भी नहीं दी और सरसरी तौर पर कर्माकर को दोषी करार दिया. यहां तक कि कर्माकर को शिकायत की प्रति तब दी गई जब सारी अनुशासनात्मक प्रक्रिया पूरी हो गई.



'बिना चुनाव चेयरमैन के पद पर कैसे हैं वीके डबास'

याचिका में बिना चुनाव हुए पैरालंपिक स्विमिंग ऑफ पीसीआई के चेयरमैन के पद पर वीके डबास के बने रहने पर सवाल उठाया गया है. याचिका में कहा गया है कि वीके डबास कैसे स्वयं को कोच के पद पर नियुक्त कर सकते हैं. इस सबके खिलाफ आवाज उठाने को सकारात्मक तौर पर नहीं लिया गया और अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए कर्माकर के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.