ETV Bharat / city

दिल्ली हाईकोर्ट में ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 8:25 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की एक मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी.

high court
हाईकोर्ट

नई दिल्लीः हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन की एक मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है. जस्टिस सुरेश कैत की बेंच ने ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर 10 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है.


ताहिर हुसैन के खिलाफ 11 एफआईआर हैं दर्ज
25 नवंबर 2020 को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था. सुनवाई के दौरान ताहिर हुसैन की ओर से वकील रिजवान ने कहा था कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस और राजनीतिक विरोधियों ने प्रताड़ित करने के मकसद से केस दर्ज किया है. वह परिस्थितियों का शिकार हैं. उन्होंने कहा था कि ताहिर हुसैन 16 मार्च 2020 से न्यायिक हिरासत में है. दिल्ली पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ यूएपीए समेत कुल 11 एफआईआर दर्ज किए हैं।

कड़कड़डूमा कोर्ट खारिज कर चुका है जमानत याचिका
22 अक्टूबर 2020 को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन की तीन जमानत अर्जियों को खारिज कर दिया था. 21 अगस्त 2020 को कड़कड़डूमा कोर्ट ने ताहिर हुसैन के खिलाफ यूएपीए के तहत दर्ज एफआईआर में दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में ताहिर हुसैन समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. चार्जशीट में ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया गया है. करीब 1700 पन्नों की इस चार्जशीट में पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है. क्राईम ब्रांच ने चार्जशीट में कहा है कि हिंसा के वक्त आरोपी ताहिर हुसैन छत पर था. ताहिर हुसैन पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप है. चार्जशीट में कहा गया है कि हिंसा कराने के लिए ताहिर हुसैन ने एक करोड़ 30 लाख रुपये खर्च किए थे.


मनी लाउंड्रिंग का मामला भी दर्ज
ताहिर हुसैन के खिलाफ ईडी ने मनी लाउंड्रिंग का मामला भी दर्ज किया है. ताहिर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की. इसमें कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिले. ताहिर हुसैन के पास से व्हाट्सएप चैट, फर्जी बिल बरामद किए गए हैं. ईडी ने कहा है कि ताहिर हुसैन ने आपराधिक साजिश रचते हुए कई कंपनियों के खाते से पैसे ट्रांसफर किए. इन पैसों से अपराध को अंजाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.