ETV Bharat / city

दिल्ली HC में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के रजिस्ट्रेशन मामले पर सुनवाई आज

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:57 AM IST

हाईकोर्ट आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के खिलाफ आपत्तियों को आमंत्रित करने की समय सीमा 30 दिन से घटाकर 7 दिन करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगा. चंद्रशेखर आजाद अपनी नई पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग में आवेदन कर रखा है.

Hearing on registration case of Chandrashekhar Azad party today in Delhi High Court
चंद्रशेखर आजाद

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट आज भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के खिलाफ आपत्तियों को आमंत्रित करने की समय सीमा 30 दिन से घटाकर 7 दिन करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी किया था. जस्टिस जयंत नाथ की बेंच सुनवाई करेगी.

दिल्ली हाईकोर्ट में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी पर सुनवाई आज
30 से घटाकर 7 दिन करने की मांग

चंद्रशेखर आजाद अपनी नई पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग में आवेदन कर रखा है. आजाद ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से वे आपत्तियों को आमंत्रित करने की समय सीमा 30 से घटाकर 7 दिन करने की मांग की है. सुनवाई के दौरान निर्वाचन आयोग ने कहा कि किसी भी पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपत्तियों को आमंत्रित करने की समय 30 दिन अनिवार्य होती है. निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपना विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की.


बिहार विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना चाहते हैं

सुनवाई के दौरान आजाद की ओर से कहा गया था कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव और दूसरे राज्यों के उप-चुनावों में गंभीरता से चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अगर आपत्तियों को आमंत्रित करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया तो वे बिहार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. आजाद की ओर से कहा गया था कि उन्होंने 16 मार्च को निर्वाचन आयोग को पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन दिया था. उसके बाद निर्वाचन आयोग ने आवेदन में कुछ त्रुटियां पाई, जिन्हें 13 अगस्त तक पूरा कर लिया गया.


चुनाव में सिंबल के साथ जाना चाहते हैं आजाद

निर्वाचन आयोग ने आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 25 सितंबर को हिंदी के अखबारों में जबकि 26 सितंबर को अंग्रेजी के अखबारों में नोटिस जारी किया था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने 25 सितंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. आजाद ने अपनी याचिका में कहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव का नामांकन शुरु होने से पहले अपनी पार्टी का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, ताकि उन्हें एक सिंबल मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.