ETV Bharat / city

रोहित जोशी रेप केस, अग्रिम जमानत के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:02 AM IST

Delhi High Court आज राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को रेप के मामले में मिली अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त करने की मांग पर सुनवाई करेगी. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी.

Delhi High Court
Delhi High Court

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) आज राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी (Rajasthan minister Mahesh Joshi Son Rohit Joshi) को रेप के मामले में मिली अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त करने की मांग (Demand for cancellation of anticipatory bail petition) पर सुनवाई करेगी. जस्टिस योगेश खन्ना की बेंच (Bench of Justice Yogesh Khanna) सुनवाई करेगी. 21 जुलाई को कोर्ट ने रोहित जोशी को नोटिस जारी किया था.

रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत याचिका को निरस्त करने की मांग (Demand for cancellation of anticipatory bail petition) रेप की शिकायत करने वाली युवती ने दायर किया है. 8 जून को तीस हजारी कोर्ट की सेशंस कोर्ट ने रोहित जोशी को अग्रिम जमानत याचिका दी थी. युवती ने आरोप लगाया है कि उसके भाई और पिता पर 10 जुलाई को जयपुर में हमला किया गया. इस हमले को लेकर युवती ने 13 जुलाई को जयपुर के रामगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. याचिका में कहा गया है कि इस मामले में जांच अभी अहम मोड़ पर है, ऐसे में आरोपी को अग्रिम जमानत पर छोड़ना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंः क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ धोखाधड़ी मामले में आज हाेगी सुनवाई

युवती राजस्थान की है. युवती के मुताबिक रोहित के मंत्री पुत्र होने की वजह से उसे राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं रहा और उसने दिल्ली में आकर पुलिस के यहां एफआईआर दर्ज कराई थी. युवती ने दिल्ली में दर्ज एफआईआर में कहा है कि रोहित ने शादी का झांसा देकर जनवरी 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब वो रोहित की हरकतों का विरोध करती थी तो वह युवती के साथ मारपीट करता था. युवती ने रोहित जोशी पर सवाई माधोपुर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में अलग-अलग जगहों पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. युवती ने रोहित जोशी पर अपने पिता की धौंस दिखाकर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.